Move to Jagran APP

स्वैपेबल बैटरी से लैस हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना चार्जिंग के देते हैं 240 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज

नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बैटरी डिस्चार्ज होने पर इसे चार्ज किया जाता है वहीं स्वैपेबल बैटरी से लैस स्कूटर में बस डिस्चार्ज बैटरी को एक चार्ज बैटरी के साथ बदल दिया जाता है जिसके बाद फिर ये लंबी दूरी तक चलाने के लिए तैयार हो जाता है।

By Vineet SinghEdited By: Updated: Tue, 18 May 2021 05:58 PM (IST)
Hero Image
बिना चार्जिंग के दौड़ने में सक्षम है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में स्वैपेबल बैटरी का कॉन्सेप्ट तेजी से टूव्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों के बीच ट्रेंड बनता जा रहा है। ग्राहकों की जरूरत और ज्यादा बैटरी की खपत को समझते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां अब ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश कर रही हैं जिनमें बड़ी बैटरी की जगह छोटे आकार की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है और ख़ास बात ये है कि ये बैटरी पूरी तरह से स्वैपेबल होती हैं। ख़ास बात ये है कि जहां नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बैटरी डिस्चार्ज होने पर इसे चार्ज किया जाता है वहीं स्वैपेबल बैटरी से लैस स्कूटर में बस डिस्चार्ज बैटरी को एक चार्ज बैटरी के साथ बदल दिया जाता है जिसके बाद फिर ये लंबी दूरी तक चलाने के लिए तैयार हो जाता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही दो स्कूटर्स लेकर आए हैं जिनमें स्वैपेबल बैटरी तकनीक ऑफर की जाती है।

ओकिनावा आई प्रेज : i-Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डिटैचेबल या स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है जिसे डिस्चार्ज होने पर पर बाहर निकाला जा सकता है साथ ही साथ इसकी जगह पर किसी दूसरी चार्ज बैटरी को लगाकर महज 5 मिनट में दोबारा लॉन्ग रेंज देने के लिए तैयार किया जा सकता है। i-Praise में प्रयुक्त बैटरी के लिए केवल 5A पावर सॉकेट की आवश्यकता होती है, जिसके चलते इसे किसी भी जगह पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 139 किमीं की रेंज प्रदान करने में सक्षम है, इसके अलावा ओकिनावा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने के लिए 4 से 5 घंटे का समय लगता है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1. 23 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर: हालांकि भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग में वक्त है लेकिन ख़ास बात ये है कि इस स्कूटर में स्वेपेबल बैटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि इस स्कूटर को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में तकरीबन 240 किलोमीटर हो सकती है। ऐसे में अगर आपके घर पर एक और चार्ज बैटरी रखी हुई है तो आप इसे डिस्चार्ज बैटरी से की जगह पर लगा देंगे तो इसकी रेंज दोगुनी हो जाएगी। इस प्रक्रिया में महज 5 मिनट का समय लगेगा। अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को एक बड़ा स्टोरेज बूट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके साथ ही कई अन्य हाईटेक फीचर्स भी इस स्कूटर में मिलने की उम्मीद है।