कम कीमत में दमदार इंजन के साथ आती है ये बाइक्स, Bajaj से लेकर Honda तक शामिल
आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद दमदार मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं।100 सीसी सेगमेंट में आने वाली Hero HF Deluxe सबसे लोकप्रिय टू व्हीलर मॉडल्स में से एक है। ये i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक से लैस है। इसके साथ ही इसमें स्टॉप-स्टार्ट तकनीक भी मिलती है। वहीं TVS Sport में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिल जाता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 30 Nov 2023 10:35 AM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। इंडियन मार्केट में टू -व्हीलर की डिमांड अधिक है। कई लोगों का पहला वाहन मोटरसाइकिल ही होता है। क्या आप भी अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद दमदार मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है और इसका इंजन कितना दमदार है।
Hero HF 100
भारतीय बाजार में हीरो की बाइक्स आज से ही नहीं लोगों को काफी समय से पसंद आती है। ये मार्केट में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल में से एक है। इसकी कीमत 54,962 रुपये है। इसमें 97cc इंजन मिलता है, जो 8hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें स्टॉप-स्टार्ट तकनीक भी मिलती है।
Hero HF Deluxe
100 सीसी सेगमेंट में आने वाली ये सबसे लोकप्रिय टू व्हीलर मॉडल्स में से एक है। इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 61,232 रुपये है। इसमें 97cc 'स्लोपर' इंजन मिलता है। जो i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक से लैस है। जिसके कारण आपको इसे चलाने में काफी आसानी होगी।TVS Sport
TVS Sport इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 61,500 रुपये है। इसमें 109.7cc का इंजन मिलता है। जो 8.3hp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें आपको किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन मिल जाता है।