Tork Kratos R को मिला नया Eco+ मोड, 180KM तक की मिलेगी रेंज, पहले से बेहतर होगा सिटी ड्राइव एक्सपीरियंस
Tork Kratos R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अब एक नया ईको + राइड मोड मिलता है। इस बाइक में 9kW एक्सियल फ्लक्स मोटर है जो 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो 4kWh IP67-प्रमाणित लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है।पहले इस बाइक में कुल तीन राइड्स मोड्स- ईसीओ सिटी और स्पोर्ट मिलता था।इको + मोड में स्पीड 35 किमी प्रति घंटा है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 21 Oct 2023 09:21 AM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में पुणे स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने Tork Kratos R को अपडेट कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, टॉर्क की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अब एक नया ईको + राइड मोड मिलता है, जिसे एक बार चार्ज करने पर बैटरी से अधिकतम रेंज निकालने के लिए डिजाइन किया गया है।
पहले इस बाइक में कुल तीन राइड्स मोड्स- ईसीओ, सिटी और स्पोर्ट मिलता था। लेकिन अब इसमें इको+ मोड भी मिलेगा। वहीं इसे एक बार चार्ज करने पर अब इसकी रेंज भी बढ़ गई अब ये 180 किमी तक हो गई है।
Tork Kratos R इको + मोड
इको + मोड में स्पीड 35 किमी प्रति घंटा है। इसपर वाहन निर्माता कंपनी का कहना है इको+ मोड को विशेष रूप से सिटी ड्राइव के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि इसमें बढ़िया रेंज मिल सके।