Move to Jagran APP

Tork Kratos R को मिला नया Eco+ मोड, 180KM तक की मिलेगी रेंज, पहले से बेहतर होगा सिटी ड्राइव एक्सपीरियंस

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अब एक नया ईको + राइड मोड मिलता है। इस बाइक में 9kW एक्सियल फ्लक्स मोटर है जो 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो 4kWh IP67-प्रमाणित लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है।पहले इस बाइक में कुल तीन राइड्स मोड्स- ईसीओ सिटी और स्पोर्ट मिलता था।इको + मोड में स्पीड 35 किमी प्रति घंटा है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 21 Oct 2023 09:21 AM (IST)
Hero Image
Tork Kratos R को नया ईको + राइड मोड मिला
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में पुणे स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने Tork Kratos R को अपडेट कर दिया है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें, टॉर्क की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अब एक नया ईको + राइड मोड मिलता है, जिसे एक बार चार्ज करने पर बैटरी से अधिकतम रेंज निकालने के लिए डिजाइन किया गया है।

पहले इस बाइक में कुल तीन राइड्स मोड्स- ईसीओ, सिटी और स्पोर्ट मिलता था। लेकिन अब इसमें इको+ मोड भी मिलेगा। वहीं इसे एक बार चार्ज करने पर अब इसकी रेंज भी बढ़ गई अब ये 180 किमी तक हो गई है।

Tork Kratos R इको + मोड

इको + मोड में स्पीड 35 किमी प्रति घंटा है। इसपर वाहन  निर्माता कंपनी का कहना है  इको+ मोड को विशेष रूप से सिटी ड्राइव के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि इसमें बढ़िया रेंज मिल सके।

Tork Kratos R फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस मोटरसाइकिल में रिवर्स मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, व्हीकल लोकेटर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियोफेंसिंग, चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, ओटीए अपडेट, राइड एनालिटिक्स और गाइड मी होम लाइट मिलते हैं। अब इको+ मोड के अलावा, क्रेटोस आर को अब रिवर्स मोड भी मिलता है। जिसके कारण राइडर आराम से कठिन परिस्थितियों से बाहर निकल सकता है। कंपनी ने ये बताया कि इको+ राइड मोड मौजूदा क्रेटोस आर मालिकों के लिए भी उपलब्ध होगा।

Tork Kratos R बैटरी और कीमत

इस बाइक में 9kW एक्सियल फ्लक्स मोटर है जो 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो 4kWh, IP67-प्रमाणित, लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है। वाहन निर्माता कंपनी की दावा है कि ये इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सकी बैटरी एक घंटे के अंदर 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। मार्केट में इसकी कीमत 1.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) है।

यह भी पढ़ें-

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Ducati Multistrada V4 RS से उठा पर्दा, बाकी वेरिएंट्स की तुलना में मिलें कई अपग्रेड

Automatic Car चलाते समय कभी न करें ये 5 गलतियां, सीधे इंजन पर पड़ता है असर