Bajaj और Triumph मिलकर ला रहे हैं एक धांसू बाइक, जुलाई में देगी दस्तक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन रेडी मॉडल तैयार कर लिया है। कुछ समय पहले बाइक को रोड टेस्ट के दौरान कई बार देखा गया है। इस मोटरसाइकिल में 400 सीसी का इंजन मिल सकता है जो सिंगल सिलेंडर पर बेस्ड होगा। ये लिक्विड कूल्ड होगा। वहीं हार्ले डेविडसन भी अब इस सेगमेंट में अपनी एक मोटरसाइकिल को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 24 Jun 2023 05:01 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Bajaj ने अब ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ के साथ साझेदारी करके एक ऐसी मोटरसाइकिल तैयार की है जो रॉयल एनफील्ड और हार्ले डेविडसन को टक्कर देने वाली है। आपको बता दें, इन दोनों कंपनियों ने एक साथ मिलकर बाइक बनाने का 6 साल पहले घोषणा कि थी अब कंपनी नई बाइक को जुलाई में लॉन्च करने जा रही है। वहीं ये एक स्क्रैम्बल मॉडल होगा और कंपनी ने हाल के दिनों में इस बाइक का टीजर जारी किया है।
27 जून को दोनों कंपनियां बाइक को पूरे विश्व में शोकेस करेंगी
ये बाइक भारत से पहले लंदन में लॉन्च की जाएगी। 27 जून को दोनों कंपनियां बाइक को पूरे विश्व में शोकेस करेंगी और 5 जुलाई को इसे लंदन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि मोटरसाइकिल की कुछ डिटेल्स और फोटो इंटरनेट पर भी लीक हो गई थी जिसके बाद से इस बाइक की कुछ खासियत सामने आ गई।
इस मोटरसाइकिल में क्या कुछ होगा खास
इस मोटरसाइकिल में 400 सीसी का इंजन मिल सकता है जो सिंगल सिलेंडर पर बेस्ड होगा। ये लिक्विड कूल्ड होगा। इसमें फ्रंट यूएसडी फोर्क्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एबीएस के साथ ही फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स दिया जाएगा। इस बाइक का सीधा मुकाबला 300 से 500 सीसी सेगमेंट वाली बाइक्स से होगा और इस सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की है। वहीं हार्ले डेविडसन भी अब इस सेगमेंट में अपनी एक मोटरसाइकिल को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।रेट्रो लुक
वाहन निर्माता कंपनी ने मोटरसाइकिल को रेट्रो लुक देने की कोशिश की है। बाइक में रियर व्यू मिरर काफी एलिगेंट है। इस बाइक में क्रोम का भी अच्छा-खासा इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में क्रोम फिनिश फ्यूल लिड, रियर ग्रैंब हैंडल, सिंगल पीस सीट, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, रियर मोनो शॉकएब्जॉर्बर और सिंगल एग्जॉस्ट देखने को मिलता है।
मॉडल अभी तैयार
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन रेडी मॉडल तैयार कर लिया है। कुछ समय पहले बाइक को रोड टेस्ट के दौरान कई बार देखा गया है। तो ऐसा माना जा रहा है कि मोटरसाइकिल इसी साल इंडिया में आ जाएगी। इस बाइक की कीमत को लेकर ये कयास लगाई जा रही है कि इसकी कीमत 2.50 से लेकर 3 लाख रुपये एक्स शोरूम के आसपास हो सकती है।