Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Triumph Speed 400 को टक्कर देती है Royal Enfield की ये दमदार बाइक , जानें दोनों में कितना है अंतर

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350 भारतीय बाजार में मौजूद नई ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये के बीच है।ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398.15cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 06 Aug 2023 07:59 PM (IST)
Hero Image
Triumph Speed 400 को टक्कर देती है Royal Enfield की ये दमदार मोटरसाइकिल

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350: भारत में दोपहिया वाहन की मांग दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने हाल के दिनों में भारत में ऑल न्यू स्पीड 400 नियो-रेट्रो रोडस्टर को 2.33 लाख रुपये में लॉन्च किया है। इस बाइक की तुलना आज हम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं दोनों में कितना अंतर है।

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350 स्पेसिफिकेशन

ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 39.5 bhp और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349.34cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। जो  19.9 bhp और 27 Nm जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Speed 400  की लंबाई 2091 mm, चौड़ाई- 814 mm, ऊंचाई- 1084 mm, व्हीलबेस- 1377 mm, सीट हाईट- 790 mm, वजन- 176 kg और फ्यूल टैंक कैपेसिटी- 13 लीटर है। वहीं बात अब क्लासिक की करें तो इसकी लंबाई - 2145 mm, चौड़ाई- 785 mm, ऊंचाई- 1090 mm, व्हीलबेस- 1390 mm, सीट हाईट- 805 mm, वजन- 195 kg और फ्यूल टैंक कैपेसिटी- 13 लीटर है।

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350 फीचर्स

स्पीड 400 में फीचर्स के तौर पर यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर, स्लिप एंड असिस्ट क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल और एलईडी लाइटिंग  मिलता है। वहीं क्लासिक 350 में टेलीस्कोपिक फोर्क और डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉकर हैं। इन दोनों बाइक्स में ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों ओर डिस्क ब्रेक मिलता है।

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Classic 350 कीमत

भारतीय बाजार में मौजूद नई ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये के बीच है।