300cc इंजन के साथ आती हैं ये बेस्ट माइलेज वाली बाइक, Ninja 300 से लेकर Pulsar 250 तक हैं शामिल
Best mileage bikes come with 300cc engine आज हम आपके लिए 300cc में आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। TVS Apache RTR 200 4V मोटरसाइकिल कीमत 1.36 लाख रुपये से 1.41 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 200cc ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 21 bhp की पावर जनरेट करता है।इसके इंजन को पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।इस बाइक में 3 राइड मोड मिलते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 08 Sep 2023 05:38 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक दमदार माइलेज वाली बाइक्स मौजूद है। कोई भी अपने लिए एक नई बाइक खरीदने जाता है तो सबसे पहले बाइक के माइलेज के बारे में जानने की कोशिश करता है। आज हम आपके लिए 300cc में आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनकी कीमत कितनी है और इसका इंजन कितना दमदार है।
Kawasaki Ninja 300
Kawasaki Ninja 300 की कीमत भारतीय बाजार में 3.24 लाख रुपये है। यह 296 सीसी पैरेलल- ट्विन इंजन से लैस है जो 39 bhp और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। आपको बता दें, इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये 30 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
Bajaj Pulsar F250 and N250
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar F250 and N250 की कीमत 1.39 लाख रुपये से 1.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। दोनों में 250cc ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 24.5 bhp/21.5 Nm का पावर आउटपुट देता है। दोनों 35 किमी/लीटर का माइलेज देती है।Yamaha FZ 25
इंडियन मार्केट में इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.39 लाख रुपये से 1.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें 250cc का इंजन है जो 21 bhp की पावर और 20 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 50 किमी/लीटर का माइलेज देती है।