2024 में लॉन्च किए जाएंगे ये दोपहिया वाहन, Ather 450 Apex और TVS iQube ST सहित ये नाम शामिल
2024 दोपहिया वाहन मार्केट के लिए शानदार साबित होने वाला है। क्योंकि इस साल कई वाहन भारत में लॉन्च किए जाएंगे। हम यहां ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अगले साल पेश किया जाएगा। लिस्ट में होंडा और टीवीएस जैसी बड़ी कंपनियों का नाम शामिल है। आइए जान लेते हैं इस खबर के बारे में।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Mon, 01 Jan 2024 08:00 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वर्ष 2023 दोपहिया वाहनों के दृष्टिकोण से मिला-जुला रहा है। हालांकि अगले साल में शानदार वर्चस्व स्थापित करने के लिए वाहन निर्माताओं ने कमर कस ली है। 2024 में दोपहिया सेगमेंट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल पेश की जाएंगी। इनमें कुछ दोपहिया व्हीकल्स को बदलावों के साथ बाजार में उतारा जाएगा, तो कुछ की नई एंट्री होगी। आइए जानते हैं 2024 में कौन से टू-व्हीलर लॉन्च होंगे।
Ather 450 Apex
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर पहले ही कंपनी की तरफ से पुष्टि की जा चुकी है। इसे एथर 450X लाइन-अप के तहत ही पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इसमें परफॉर्मेंस को बेहतर करेगी। बता दें, इसे 6 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाएगा।
TVS iQube ST
टीवीएस ने इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2023 में हुए ऑटो एक्सपो शो के दौरान पेश किया था और अब जल्द ही इसको मार्केट में लाया जाने वाला है। इसमें 4.56 kwh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो सिंगल चार्जिंग में 145 किमी की रेंज देने का दावा करता है। विगत मॉडल की तुलना में इसकी टॉप स्पीड 78 किमी/प्रतिघंटा से बढ़कर 82 किमी/प्रतिघंटा हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Car Battery Maintenance Tips: इन कारणों से जल्दी खराब होती है कार की बैटरी, लंबे समय तक चलाने के लिए करें ये काम