मोटरसाइकिलों की तरह स्कूटर में क्यों नहीं होते गियर? जानिए इसके पीछे का असली साइंस
सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि स्कूटर एक आरामदायक सवारी है और ये दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ों में महत्वपूर्ण योगदान भी दे रहे हैं। अगर आप ऑटोमोबाइल में दिलचस्पी रखते हैं और आपने स्कूटर राइड की है तो एक सावाल आपके दिमाग में जरूर आता होगा। ये सवाल है- स्कूटरों में गियर क्यों नहीं दिए जाते हैं?
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 22 Nov 2023 02:58 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में स्कूटर को काफी सुविधाजनत दोपहिया वाहन का दर्जा मिला हुआ है। इन्हे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए अधिक सुविधाजनक तरीके के रूप में देखा जाता है और पीक ऑवर ट्रैफिक के दौरान ये काफी उपयोगी साबित होते हैं।
अगर आप ऑटोमोबाइल में दिलचस्पी रखते हैं और आपने स्कूटर राइड की है, तो एक सावाल आपके दिमाग में जरूर आता होगा। ये सवाल है- स्कूटरों में गियर क्यों नहीं दिए जाते हैं? आइए, इस सवाल का जवाब जान लेते हैं।
स्कूटर में गियर क्यों नहीं?
सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि स्कूटर एक आरामदायक सवारी है और ये दोपहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़ों में महत्वपूर्ण योगदान भी दे रहे हैं। स्कूटर चलाते समय हमें किसी भी प्रकार के क्लच या गियरबॉक्स का उपयोग नहीं करना पड़ता है, इसके पीछे की मुख्य वजह स्कूटरों को ज्यादा आरामदायक बनाना है।
यह भी पढ़ें- भरे कोहरे में भी हेडलाइट की चमक बरकरार रखनी है तो करें ये काम, विजिबिलिटी में नहीं आएगी दिक्कत