Move to Jagran APP

एक लाख के अंदर घर ले आएं ये धांसू और स्टाइलिश स्कूटर, Hero से लेकर Yamaha तक शामिल

scooter under 1 lakh इंडियन मार्केट में काफी तेजी से टू -व्हीलर का बाजार बढ़ते जा रहा है। जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। आज हम आपके लिए 1 लाख रुपये तक के स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 11 May 2023 11:23 AM (IST)
Hero Image
एक लाख के अंदर घर ले आएं ये धांसू और स्टाइलिश स्कूटर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिल मौजूद है। वो भी कई शानदार फीचर्स से लैस अगर आपका बजट 1 लाख रुपये तक का है तो आज हम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आने वाले स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं। आपको बता दें, टीवीएस, हीरो, यामाहा और सुजुकी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाली मोटरसाइकिल है।

TVS Radeon

भारत में ये सबसे सस्ता स्कूटर  है जिसमें रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर मिलता है। Radeon में 109.7cc एयर-कूल्ड फोर-स्ट्रोक ड्यूरा-लाइफ इंजन है जो 8 hp पावर जनरेट करता है। इसकी कीमत 60,925 रुपये से 78,834 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

TVS Ntorq 125 Race Edition

भारतीय बाजार में इसकी कीमत 92,891 रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये TVS के SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें नेविगेशन असिस्ट, कॉलर असिस्ट और लास्ट-पार्क्ड लोकेशन असिस्ट भी मिलता है। यह 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। जो  9.1 hp की पावर और 10.5 Nm का टार्क जनरेट करता है।

Hero Splendor+ XTEC

Hero Splendor+ XTEC में एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। Splendor+ XTEC में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है जो कॉल/एसएमएस अलर्ट और रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर्स को सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 76,346 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Suzuki Access 125

इस स्कूटर में राइड कनेक्ट एडिशन ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मिस्ड कॉल अलर्ट और कॉलर आईडी, एसएमएस/व्हाट्सएप अलर्ट, ओवर-स्पीड वार्निंग, ईटीए अपडेट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। भारतीय बाजार में इस स्कूटर  की कीमत 85,500 रुपये से 89,500 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Suzuki Avenis

भारतीय बाजार में इस स्कूटर  की कीमत 92,300 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कॉल/एसएमएस अलर्ट, स्पीड एक्सीडिंग अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और फोन बैटरी लेवल मिलता है।

Yamaha Fascino 125

इस स्कूटर  की कीमत 88,230 रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसमें ब्लूटूथ-सक्षम ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।  Fascino 125 Fi हाइब्रिड 8.08 hp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Yamaha Ray-ZR 125 Hybrid

यामाहा रे-जेडआर 125 हाइब्रिड स्कूटर में एक "स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी)" है जो ऑनबोर्ड बैटरी को चार्ज करता है। इसमें ब्लूटूथ (वाई-कनेक्ट ऐप) और एलईडी पोजीशन लाइट मिलता है। इसकी कीमत 83,730 रुपये से 90,530 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।