Move to Jagran APP

अब वोटर आईडी कार्ड के बिना भी कर सकेंगे मतदान, वोटिंग के लिए इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों का भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल

Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव में वोट कार्ड न होने की स्थिति में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वोटर आईडी से इतर चुनाव आयोग द्वारा 12 अन्य पहचान पत्रों की लिस्ट जारी की गई है। जिन मतदाताओं के पास फोटो मतदाता पहचान पत्र नहीं है। ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा कई वैकल्पिक पहचान पत्र से मतदान करने की सुविधा दी गई है।

By Prashant Prashar Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 03 May 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
वोटर आईडी के अलावा 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों से मतदाता डाल सकेंगे वोट
संसू, सिकटी (अररिया)। सीमावर्ती क्षेत्र अररिया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है। भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इधर मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो युक्त वोटर आईकार्ड की आवश्यकता होगी।

चुनाव आयोग दे रहा वैकल्पिक पहचान पत्र की सुविधा

लेकिन, यदि किसी मतदाता के पास वोटर आईडी नहीं है तो भी वह मतदान के लिए अन्य पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, वोटर आईडी से इतर चुनाव आयोग द्वारा 12 अन्य पहचान पत्रों की लिस्ट जारी की गई है। जिन मतदाताओं के पास फोटो मतदाता पहचान पत्र नहीं है।

ऐसे मतदाताओं को मतदान करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कई वैकल्पिक पहचान पत्र से मतदान करने की सुविधा दी गई है।

इसके लिए मतदाताओं को जागरूक भी किया गया है। सभी को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने की बात कही जा रही है।

हर वर्ग के लोगों से जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, वे मतदान के दिन जाकर अपने-अपने बूथों पर वोट जरूर डालें। इसे लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया है। ताकि मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।

मतदान के लिए ये हैं 12 विकल्‍प

जानकारी के अनुसार मतदान के लिए 12 विकल्प दिए गए है। इनमें मतदाता पहचान पत्र के अलावा- 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मनरेगा जाॅब कार्ड
  • पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)
  • पासपोर्ट
  • पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी)
  • फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/ सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी)
  • सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है।

घर-घर भेज दी गई है पर्ची

निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता पर्ची बीएलओ के माध्यम से मतदाता के घर भेज दी गई हैं। इस पर्ची पर मतदान स्थल, मतदान की तिथि व समय आदि का उल्लेख है।

बूथ पर मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदाता पर्ची के साथ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक साथ लाना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें:

Patna News: पटना एयरपोर्ट एरिया में तुरंत होगी पानी की निकासी, बिहार सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम, ये है प्लान

Bihar Politics: तेजस्वी ने तीसरे चरण तक कर डाली 90 चुनावी सभा, फिर भी क्यों नहीं दिखा कांग्रेस का कोई कद्दावर नेता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।