Move to Jagran APP

स्टेडियम का निर्माण कार्य समय पर पूरा करें

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) अररिया जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने शनिवार को भार

By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 Mar 2022 12:11 AM (IST)
Hero Image
स्टेडियम का निर्माण कार्य समय पर पूरा करें
संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): अररिया जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने शनिवार को भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा स्थित कुनकुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में सीमा विकास योजना से बन रहे एक करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से निर्माण हो रहे खेल स्टेडियम एवं चाहरदीवारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से कहा कि स्टेडियम का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराया जाए तथा स्टेडियम के संपर्क मार्ग को चौड़ा कराएं। बता दें कि फुलकाहा प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में खेल स्टेडियम एवं चहारदीवारी जिले का महत्वपूर्ण योजना है इस योजना को सही ढंग से निर्माण होना चाहिए ताकि यहां के युवाओं को इसका लाभ मिल सके। जिला पदाधिकारी ने इंजीनियर को कहा की खेल स्टेडियम एवं चार दिवारी निर्माण का जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाकर भेजें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इतना समय में खेल स्टेडियम एवं चार दिवारी बनकर तैयार हो जाना चाहिए लेकिन बहुत विलंब हो गया है विलंब का कारण क्या है रिपोर्ट बनाकर भेजने की बात विभाग को कहा गया है। बता दें कि यह स्टेडियम लगभग चार एकड़ जमीन में बन रहा है जो नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र का पहला सबसे बड़ा स्टेडियम कहलाया जाएगा जिसमें फुलकाहा के ही नहीं, बल्कि आस-पास क्षेत्र के बच्चे भी खेल का लुप्त उठाने का मौका मिलेगा। डीएम ने चारदीवारी निर्माण का मजदूरों के द्वारा खुदवा कर जांच किया जांच में कुछ अनियमितता भी पाई गई। डीएम ने विभागीय अधिकारी को कहा कि निर्माण कार्य बहुत धीमी चल रहा है जब आज निरीक्षण की सूचना मिली एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने कहा बीते वर्ष बाढ़ को लेकर निर्माण कार्य रुक गया था बाढ़ के बाद कार्य को शुरू किया गया और बहुत जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी ने अभियंता को हर हाल में जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया। साथ हीं निर्माण कार्य में मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर तेजी लाने का आदेश दिया।इसी दौरान जिला पदाधिकारी को युवा राजद नेता रानू यादव ने कहा कि फुलकाहा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 वर्षों से नए भवन आधा अधूरा पड़ा है, और पराने जर्जर भवन में चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है इस पर डीएम ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी देते हुए जल्द ही निर्माण कराने की बात उन्होंने कही। उसके बाद डीएम शुक्रहाट पहुंच कर वहां निर्माण हो रहे 48 लाख 92 हजार रुपये की लागत से बन रहे शेड का भी जांच किया। संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने की बात कही गई। इसके बाद नरपतगंज प्रखंड के घूरना, बसमतिया एवं बेला में हो रहे नवनिर्मित भवनों का भी जांच किया उसके बाद सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया।। मौके पर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, नरपतगंज सीओ शंभू प्रकाश, जिपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण दास, मुखिया प्रतिनिधि रिकेश यादव आदि मौजूद थे। वहीं फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

डीएम भी अचंभित,फुलकाहा के 16 एकड़ सरकारी जमीन अतिक्रमित

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा बाजार स्थित शुक्रहाट,मंगलहाट और मेला प्लाट के कुल 16 एकड़ जमीन को फुलकाहा के दबंगों द्वारा कब्जा कर बड़े बड़े बिल्डिग बनाकर भाड़ा वसूला जा रहा है। जब स्थानीय लोगों के सूचना पर अररिया जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने शनिवार को निरीक्षण किया तो वह भी अचंभित हो गए। डीएम ने कहा कि आज तक हम इस बात से अनजान थे कि इतने एकड़ जमीन को कब्जा करके रखा है। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को बुलाकर पूछताछ किया और फारबिसगंज एसडीएम सुरेंद्र अलबेला एवं नरपतगंज अंचलाधिकारी शंभू प्रकाश को आदेश दिया कि सभी को नोटिस करके अतिक्रमण मुक्त करवाये। पांच हजार रुपये प्रतिमाह हो रही वसूली-दुकानदारों ने बताया कि एक -एक दुकानदारों से पांच- पांच हजार रुपये की वसूली प्रतिमाह की जा रही है। फुलकाहा बाजार,शुक्रहाट,मंगलहाट,मेला प्लाट के दोनों तरफ ये दुकानें स्थित हैं। वहीं, झोंपड़ीनुमा दुकानों के दुकानदारों से प्रतिमाह दो हजार रुपये की वसूली की जा रही है। वसूली करने वालों के सिर पर प्रशासन का हाथ है। विडंबना यह है कि ऐसी दुकानों को बिजली का कनेक्शन भी दिया गया है।

पूर्व में भी हो चुका निरीक्षण, नहीं लिया गया एक्शन इससे पूर्व में भी अधिकारियों ने फुलकाहा बाजार का निरीक्षण कर अतिक्रमण मुक्त करवाने की बात कह चुके है लेकिन आज तक अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।