बैशाखी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेला सम्पन्न।
संसू पलासी (अररिया) प्रखंड क्षेत्र के सोहन्दर बुद्धि गांव में बैशाखी पर्व के अवसर पर कामख्
By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 12:20 AM (IST)
संसू, पलासी (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के सोहन्दर बुद्धि गांव में बैशाखी पर्व के अवसर पर कामख्या काली मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मेला का समापन बीते शनिवार देर शाम किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नम आंखों से प्रतिमाओं का जलाशयों में विसर्जित कर दिया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण लाल मोहन चौपाल ने बताया कि इस अवसर पर 51 प्रतिमा बनाया गया था। बीते तीन दिनों तक भजन - कीर्तन को लेकर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों सहित अन्य लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
दिया गया प्रशस्ति पत्र-- संसू, जोगबनी(अररिया): ब्रिलियंट कंप्यूटर ट्रेनिग सेंटर जोगबनी द्वारा रविवार को दीक्षांत समारोह आयोजित कर बच्चों के बीच कंप्यूटर प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब अहमद अतिथि प्रकाश चन्द्र विश्वास मध्य विद्यालय शिक्षक बिजेंद्र पासवान व चन्दा कुमारी के द्वारा किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कंप्यूटर शिक्षा आज के समय में काफी महत्वपूर्ण हैं। बिना इसके हम तकनीकी शिक्षा में आगे नहीं बढ़ सकते । आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा बहुत जरूरी हैं। प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा में इसकी काफी आवश्यकता पड़ती है।कार्यक्रम में हिन्दू राष्ट्र मोर्चा के संतोष यादव, समाजसेवी रितेश कुमार नायक, बथनाहा सीएसपी संचालक गोविन्द कुमार साह तथा ट्रेनिग सेंटर संचालक मुन्नू कुमार एवं विकास भारती कोचिग सेंटर के संचालक गणेश साहा मौजूद रहे। बच्चों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया जिनमें राजनंदनी, महम खान, आंचल, काजल, सीमा पूर्वे, पूजा, मो. हायात, पीयूष, सोनम, सूरज, योगेश, सतीश, अल्का, अदिती, इंद्राणी, गुड़िया, मुसर्रत, रोहित, अजय, नुशरत सहित 50 अन्य छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।