नगर पंचायत जोकीहाट में वार्डों की कुल संख्या होगी बारह
- सिसौना पंचायत सहित पथराबाड़ी के तीन वार्डो का नगर पंचायत में हुआ विलय - सिसौना पंचायत क
By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 May 2022 11:05 PM (IST)
- सिसौना पंचायत सहित पथराबाड़ी के तीन वार्डो का नगर पंचायत में हुआ विलय
- सिसौना पंचायत का अस्तित्व अब हुआ खत्म संसू, जोकीहाट, (अररिया): नव गठित नगर पंचायत जोकीहाट में कुल बारह वार्ड होंगे। बारह वार्डों में सिसौना पूरे पंचायत के अतिरिक्त पथराबाड़ी पंचायत के तीन वार्डों को काटकर नगर पंचायत में विलय किया गया है। प्रारूप का प्रकाशन वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार हुआ है। नवगठित नगर पंचायत में कुल जनसंख्या 15 हजार 790 होगा। प्रारूप प्रकाशन में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर, बीडीओ मु. सिकंदर, सीओ अशोक कुमार व अंचल अमीन के हस्ताक्षर हैं। नगर पंचायत के प्रारूप प्रकाशन के बाद अलग-अलग वार्डों में रमजान व ईद के दौरान चुनाव लड़ने की हसरत पालने वालों का चेहरा सामने आने लगा है। हलांकि मुख्य पार्षद के लिए कई चेहरे पूर्व से ही सामने आ रहे हैं।
-------- - क्या होगी नगर पंचायत के वार्डों की चौहद्दी
वार्डों की चौहद्दी के अनुसार वार्ड संख्या 01 में उत्तर सिमरिया पंचायत सीमा, दक्षिण एन एच 327ई, पूरब जोकीहाट पलासी मुख्य सड़क व पश्चिम सिमरिया पंचायत सीमा होगा। वार्ड 02 में उत्तर पलासी प्रखंड सीमा, दक्षिण एन एच 327ई, पूरब हाईस्कूल सड़क एवं शिव मंदिर तथा पश्चिम में जोकी पलासी मुख्य सड़क निर्धारित किया गया है। वार्ड 03 में पलासी प्रखंड सीमा, दक्षिण एन एच 327 ई, पूरब में हास्पिटल रोड व पश्चिम में हाईस्कूल सड़क व शिवमंदिर सीमांकित किया गया है। वार्ड 04 में उत्तर पलासी प्रखंड सीमा, दक्षिण में एन एच, पूरब में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, पश्चिम में पथराबाड़ी पंचायत सीमा शामिल है। वार्ड 05 में उत्तर पलासी प्रखंड सीमा दक्षिण एन एच, पूरब में बलुवाधार पथराबाड़ी पंचायत सीमा व पश्चिम में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सीमा को शामिल किए गए हैं। वार्ड 06 के उत्तर में एनएच 327 ई दक्षिण में गिरदा पंचायत सीमा, पूरब में पथराबाड़ी पंचायत सीमा व पश्चिम में उदा व करियात जाने वाली सड़क को शामिल किया गया है। वार्ड 07 के परिसीमन में उत्तर एन एच, दक्षिण मोकीम मस्जिद जाने वाली ग्रामीण सड़क, पूरब में उदा वाली मुख्य सड़क व पश्चिम में प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क को चिन्हित किया गया है। वहीं वार्ड नंबर 08 में उत्तर में एनएच, दक्षिण में मस्जिद वाली सड़क कल्वर्ट तक पूरब में प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क व पश्चिम में सिमरिया पंचायत सीमा को शामिल किया गया है। वार्ड 09 में उत्तर मस्जिद वाली गली सड़क तक दक्षिण स्टेट बोरिग मुख्य सड़क, पूरब में प्रखंड मुख्यालय जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क व पश्चिम में सिमरिया पंचायत सीमा अंकित है। जबकि वार्ड 10 में उत्तर में मोकीम मस्जिद जाने वाली सड़क, दक्षिण में जामा मस्जिद, पूरब बगीचा कब्रिस्तान व पश्चिम में प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क शामिल है। वार्ड नंबर 11 में उत्तर स्टैट बोरिग मुख्य सड़क , दक्षिण गैस एजेंसी जाने वाली सड़क ,पूरब में उदा जाने वाली मुख्य सड़क व पश्चिम में मटियारी पंचायत सीमा शामिल है। वहीं वार्ड नंबर 12 में उत्तर गैस एजेंसी जाने वाली सड़क, दक्षिण मटियारी व गिरदा पंचायत सीमा, पूरब में करियात सड़क व पश्चिम में मटियारी पंचायत सीमा को शामिल किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।