Araria Journalist Murder : घर से बाहर बुलाकर मारी गोली, अररिया में हुए पत्रकार हत्याकांड पर क्या बोले एडीजी?
Bihar News पत्रकार विमल कुमार की शुक्रवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो बाइक से चार बदमाश पत्रकार विमल के घर पर पहुंचे। बदमाशों ने विमल को आवाज देकर बुलाया। विमल के बाहर निकलते ही बदमाशों ने सीने में गोली मार दी। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि एसपी खुद घटनास्थल पर गए हैं और पूरी जांच कर रहे हैं।
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने क्या बताया?
पत्रकार विमल यादव को अज्ञात आपराधियों द्वारा घर से बाहर बुला कर गोली मार दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद रानीगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर FSL और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। रिश्तेदारों के माध्यम से मिली जानकारी से पता चला कि 2019 में विमल के भाई की भी हत्या कर दी गई थी। मुकदमा चल रहा था और मृतक विमल की गवाही होनी बाकी थी। परिजन इसे ही हत्या का कारण बता रहे हैं। अररिया पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। - जे. एस. गंगवार, ADG, मुख्यालय (बिहार पुलिस), पटना
#WATCH | "Journalist Vimal Yadav was shot by the unknown accused. After getting the information of the incident Raniganj police station sent the body for postmortem. Forensic Science Laboratory (FSL) and dog squad are called to the incident site. From the information received… pic.twitter.com/sKn9SYoMtv
— ANI (@ANI) August 18, 2023