Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Forbesganj Train: सीआरएस ने किया नरपतगंज-फारबिसगंज रेलखंड का निरीक्षण, जल्द चलेगी ट्रेन

कोलकाता से आए रेलवे चीफ सेफ्टी कमिश्नर शोभमोय मोइत्रा ने बुधवार को नरपतगंज से फारबिसगंज रेलखंड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कुसहा त्रासदी के बाद लगभग 15 वर्षों से बंद फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर जल्द ही ट्रेनों के परिचालन शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है।

By Ashutosh Kumar NiralaEdited By: Prateek JainUpdated: Thu, 12 Jan 2023 12:13 AM (IST)
Hero Image
रेलवे चीफ सेफ्टी कमिश्नर शोभमोय मोइत्रा ने बुधवार को नरपतगंज से फारबिसगंज रेलखंड का निरीक्षण किया।

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): कोलकाता से आए रेलवे चीफ सेफ्टी कमिश्नर शोभमोय मोइत्रा ने बुधवार को नरपतगंज से फारबिसगंज रेलखंड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कुसहा त्रासदी के बाद लगभग 15 वर्षों से बंद फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर जल्द ही ट्रेनों के परिचालन शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस माह में ही इस रेलखंड पर ट्रेन दौड़ने लगेगी। इससे इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सहूलियत होगी।

इससे पहले सीआरएस शोभमोय मोइत्रा समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल के साथ ट्रेन से नरपतगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से वे ट्राली पर बैठकर नरपतगंज से फारबिसगंज रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान वे ट्रैक की दोनों लाइनों, पेंट्रो क्लीप, ज्वाइंट समेत अन्य बिन्दुओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने ट्रैक के इंटरलाकिंग सिस्टम का भी जायजा लिया। सीआरएस के साथ लगभग नौ ट्रालियों में ईसीआर रेलवे के अधिकारियों व रेल सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टोलियां चल रही थीं। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में शहर के लोगों की भीड़ मौजूद थी।

110 किमी रफ्तार से ट्रेन चलाकर की गई टेस्टिंग

नरपतगंज-फारबिसगंज रेलखंड का निरीक्षण करने पहुंचे सीआरएस शुभमोय मोइत्रा फारबिसगंज स्टेशन पहुंचने के बाद सबसे पहले प्रथम तल्ले पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग सिस्टम द्वारा संचालित स्टेशन मास्टर कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा संबंधी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कटिहार रेल मंडल के डीआरएम कर्नल एसके चौधरी सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे।

वहां से वे समस्तीपुर डीआरएम के साथ सड़क मार्ग से नरपतगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से नरपतगंज से फारबिसगंज के बीच सीआरएस स्पेशल ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया। नरपतगंज से फारबिसगंज के बीच 110 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार में ट्रेन चलाकर टेस्टिंग की गई। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पीके गोयल, उप मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार, मुख्य अभियंता बीएन भास्कर सहित अन्य रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डीआरएम एस के चौधरी ने दी जानकारी

सीआरएस निरीक्षण हो चुका है। रेलवे चीफ सेफ्टी कमिश्नर शोभमोय मोइत्रा द्वारा सुझाई गई कमियों को जल्द पूरा करा लिया जाएगा। अब इस रेल ट्रैक पर ट्रेन परिचालन की तिथि का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया जाएगा। - कर्नल एसके चौधरी, डीआरएम, कटिहार रेल मंडल

यह भी पढ़ें- अगर भाजपा जाति आधारित गणना के पक्ष में है तो सुप्रीम कोर्ट में अटार्नी जनरल को खड़ा करे : ललन सिंह