Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अररिया में उपलब्ध है विधि महाविद्यालय, बन सकते हैं जज

अररिया: अररिया : छात्र-छात्राओं के लिए परंपरागत कोर्स के अलावा तकनीकी शिक्षा में भी आगे

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 10:20 PM (IST)
Hero Image
अररिया में उपलब्ध है विधि महाविद्यालय, बन सकते हैं जज

अररिया: अररिया : छात्र-छात्राओं के लिए परंपरागत कोर्स के अलावा तकनीकी शिक्षा में भी आगे बढ़ने के लिए जिले में अनेक संस्थान हैं जहां, उच्च शिक्षा प्राप्त कर सम्मानजनक ¨जदगी की और कदम बढ़ाया जा सकता है। वहीं जज बनने का सपने को पूरे करने की सुविधा जिले के आश्रम चौक के निकट स्थित 0.66 डिसमिल जमीन पर स्थित चंद्र किशोर मिश्र विधि महाविद्यालय उपलब्ध करा रहा। है। यह एक संबंधन प्राप्त महाविद्यालय है। कॉलेज में राज्य सरकार द्वारा 29 शिक्षकों का पद सृजित किया गया है जो छात्रों को पढ़ाते हैं। विधान परिषद सदस्य डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल इस विद्यालय के अध्यक्ष हैं। महाविद्यालय को बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया से स्थाई मान्यता प्राप्त है। महाविद्यालय के अधिकांश पूर्ववर्ती छात्र अभी शहर के नामचीन वकील हैं जिसमे संजय कुमार मिश्र, एपीपी अररिया बार, लक्ष्मी प्रसाद नायक, माशूक अहमद, द्विजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,रीता घोष, प्रभा कुमारी, कामिनी कुमारी, वरीय अधिवक्ता शामिल हैं। जिला सहित किशनगंज, बंगाल और पूर्णिया आदि जिलों के सभी कोर्टों में इस महाविद्यालय के छात्र मौजूद हैं। अच्छी शिक्षा और फीस अत्यंत कम होने की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य ने बताया की कॉलेज 1982 से स्थापित है और हर साल बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है, मगर छात्र- छात्राओं के लिए विधि का क्षेत्र काफी उपयोगी है जिसमें बेहतर करने के काफी मौके हैं। छात्र लॉ के बाद अधिवक्ता के साथ ही ज्यूडिशियल सेवा, लीगल सलाहकार के अलावा अन्य कई क्षेत्र में जा सकते हैं। वहीं छात्र- छात्राओं के लिए लॉ के लिए सरकार द्वारा समय- समय पर सहायता राशि भी दी जाती है।

----------इनसेट -----------

- बार कौंसिल ऑ़फ इंडिया द्वारा सीट 300 सीट निर्धारित है जो हर वर्ष पूरी हो रही है नामांकन सीट के उपलब्धता के आलोक में नामांकन लिया जाता है। अन्य कॉलेजों के सापेक्ष यहां बहुत कम शुल्क है।

-भुवन किशोर मिश्रा, सचिव, गवर्निंग बॉडी, सीएकेएम लॉ कॉलेज,अररिया ।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर