Bihar Crime: घर में अकेली 13 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था युवक, इसी बीच पहुंच गई मां, फिर...
बिहार के अररिया में बीते बुधवार शाम को घर में अकेली 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता की मां के मुताबिक साढ़े छह बजे वह किसी काम से घर से बाहर गई थी। इसी दौरान गांव का युवक उनकी दुकान पर आया। इस दौरान बेटी को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।
By Prashant PrasharEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 07 Dec 2023 04:52 PM (IST)
संवाद सूत्र, पलासी (अररिया)। बिहार के अररिया में पलासी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में बीते बुधवार शाम को घर में अकेली 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश की। इस मामले में पीड़िता की मां ने पलासी थाने में नामजद FIR दर्ज कराई है।
पीड़िता की मां ने गांव के ही एक युवक को नामजद आरोपित बनाया है। दर्ज FIR में पीड़िता की मां ने बताया है कि वह अपने घर पर ही एक छोटी सी किराना दुकान चलाती है।
घर में अकेला पाकर करने लगा छेड़छाड़
बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह किसी काम से घर से बाहर गई थी। इसी दौरान गांव का युवक उनकी दुकान पर आया। वह मधु पुड़िया की मांग करते हुए घर के आंगन तक पहुंच गया। 13 साल की उनकी बेटी को घर में अकेला पाकर उक्त युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।दुष्कर्म करने किया प्रयास
युवक ने नाबालिग का मुंह दबाकर दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वह (मां) गांव से वापस आ गयी। उनके द्वारा हल्ला करने पर उक्त युवक भाग खड़ा हुआ।
इस घटना के बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी देते हुए अपनी पुत्री के साथ थाने में आकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
आरोपित युवक गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर केस दर्ज करते हुए गुरुवार को न्यायालय में अररिया भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Train Cancelled: ध्यान दें! 9 दिसंबर से भागलपुर रेलखंड की दो जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, दिल्ली-हावड़ा डिवीजन पर भी दिखेगा असरRation Card Aadhar Link: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! इस दिन तक हर हाल में करवा लें आधार सीडिंग, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।