भारत कैसे पहुंचा था बांग्लादेशी युवक और बिहार में किसने दी पनाह? सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
बिहार के अररिया में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है जो पिछले तीन सालों से भारत में नवाब नाम से रह रहा था। उसने पद्मा नदी पार करके भारत में घुसपैठ की थी और पश्चिम बंगाल होते हुए अररिया के मरंगी टोला में आकर बस गया था। उसने यहां एक स्थानीय महिला से शादी भी कर ली थी। पुलिस की जांच में उसकी असली पहचान सामने आई है।
पिछले तीन वर्षों से मरंगी टोला में नवाब नाम से रह रहा था युवक
पहचान पत्र बनाने में जालसाजी
नवाब का आधार कार्ड 26 मार्च 22 को जारी हुआ है। इसमें उसका नाम-पता नवाब, पिता मो. सुभान अली (चचेरा ससुर) मरंगी टोला वार्ड 11, रामपुर कोदरिया, अररिया दर्ज है। वहीं, वोटर कार्ड 23 अगस्त 24 को डाउनलोड किया गया है। इस पर नाम नवाब है और पिता की जगह पत्नी रंगीला खातून अंकित है।पत्नी रंगीला खातून का वोटर कार्ड भी 23 अगस्त 24 का डाउनलोड है। उसकी मौसी की मृत्यु हो चुकी है। उन्हें तीन बेटा मनिरूल, सुखनार और मिराज है। मरंगी में उसकी मौसेरी बहन मरजीना की शादी भीकू से हुई है। नवाब का द पीपुल रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश नेशनल कार्ड भी बना हुआ है, जिस पर जन्मस्थान चपत नवाबगंज अंकित है।इस संबंध में फारनर रजिस्ट्रेशन आफिस, कोलकाता सेट्रल कमांड को सूचित किया जाएगा। आरोपित नवाब ने चचेरे ससुर सुभान को पिता बनाकर अवैध तरीके से आधार एवं वोटर कार्ड बनवाया है। उसके पास से बांग्लादेशी नागरिक होने का प्रमाणिक साक्ष्य भी मिला है। उसके विरुद्ध अवैध तरीके से भारत में आकर रहने तथा फर्जी तरीके से वैध कागजात बनाने के संदर्भ में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।- अमित रंजन, एसपी, अररिया