शिक्षा विभाग की तमाम सख्ती के बाद भी शिक्षक लापरवाही करने से बाज नहीं रहे हैं। स्कूलों में अब भी अटेंडेंस लगाकर गायब होने का सिलसिला चालू है। अररिया जिले से ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल 26 मई को 12 बजकर दस मिनट पर विद्यालय में विभागीय अधिकारी ने जांच की। इस दौरान विद्यालय में 15 शिक्षकों में आधा दर्जन हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब पाए गए।
जागरण संवाददाता, अररिया।
KK Pathak विभागीय सख्ती के बावजूद शिक्षकों का अड़िंग रवैया विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है। नियमित जांच व वेतन कटौती के बाद भी लापरवाह शिक्षकों पर असर नहीं पड़ता प्रतीत हो रहा है। जांच के दौरान आए दिन जिले के विद्यालयों में बिना सूचना के शिक्षक गायब पाए जाते हैं।
ताजा मामला अररिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरगाछ़ी (बीएमसी) में सामने आया है। 26 मई को 12 बजकर दस मिनट पर विद्यालय में विभागीय अधिकारी ने जांच की। इस दौरान विद्यालय में पदस्थापित 15 शिक्षकों में आधा दर्जन उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब पाए गए।
विद्यालय में पांच शिक्षक मौजूद थे। कक्षा दक्ष के लिए एक भी बच्चे विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। शिक्षकों में पठन पाठन में रुचि नहीं लेने की बात खुलकर सामने आई।
डीईओ संजय कुमार ने जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लिया और आधा दर्जन शिक्षकों का एक सप्ताह तथा पांच शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती का आदेश दिया है।
हाजिरी बनाकर गायब रहने की आदत
Bihar News डीईओ के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में आगमन का समय सभी शिक्षकों के कालम में दर्ज पाया गया था, परंतु शिक्षकोपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब शिक्षकों का प्रस्थान कालम में समय दर्ज नहीं था। अर्थात इस विद्यालय के शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से भाग जाने की आदत विकसित कर ली है।
विद्यालय में मिशन दक्ष के एक भी छात्र उपस्थित नहीं थे। जांच अधिकारी ने विद्यालय के उपस्थित शिक्षकों से अध्यन सामग्री की मांग की लेकिन किसी शिक्षक व शिक्षिका द्वारा अध्यन सामग्री नहीं दिखाई गई। इससे स्पष्ट हुआ कि शिक्षकों को पठन पाठन में कोई रुचि नहीं है।
डीईओ ने कहा कि विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों बीबी शामा प्रवीण, इर्फानुल हक, राहिल निगार, मनीषा रियाज, बीबी समरूलआरा का एक दिन का वेतन कटौती करने का आदेश दिया गया है। सा
थ ही विद्यालय के शिक्षकोपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब शिक्षक मौसमी मिनहाज, नीतु कुमारी, इंदू कुमारी, लयिकुर्रहमान खान, गुलनाज प्रवीण, नसीम अख्तर का एक सप्ताह का वेतन कटौती कर कोषागार में जमा करने का निर्देश डीपीओ स्थापना को दिया गया है।
यह भी पढ़ें-कहीं उड़ रहे फ्यूज, कहीं जल रहा ट्रांसफॉर्मर... रांची से घंटों पावर कट से त्राहिमाम, बिजली विभाग ने दी ये सफाईTejashwi Yadav : 4 जून के बाद बिहार में 'खेला' होना तय? तेजस्वी के नए बयान ने मचाई खलबली; कहा- चाचा जी कब से...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।