'बिहार में जंगलराज के खात्मे के लिए चाहिए बुलडोजर वाली सरकार', पत्रकार हत्याकांड पर फूटा BJP सांसद का गुस्सा
बिहार में पत्रकार विमल कुमार के हत्याकांड को लेकर अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रदेश की सरकार पर शुक्रवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने अस्पताल परिसर में कहा कि बिहार में जंगलराज चल रहा है। शासन-प्रशासन व सरकार निकम्मा हो गए हैं। उन्होंने सरकार से कुछ सवाल किए। उन्होंने पत्रकार विमल के परिवार को सांत्वना भी दी।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पहली पोस्ट में क्या लिखा?
दशहत के साये में जीने की आदत डाल लीजिए, क्योंकि आपको सुरक्षित और संरक्षित रखने वाली सरकार व प्रशासन की नजर और नीयत दोनों खराब हो चुकी है। नाक के नीचे प्रतिदिन गोलियां चल रही है, लोगों की हत्या हो रही हैं और शासन-प्रशासन तंत्र बेखबर है। दैनिक जागरण के पत्रकार, रानीगंज निवासी श्री विमल यादव जी की हत्या दुखदायी है, पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, लेकिन लगातार हो रही इन घटनाओं से मन व्यथित है, हमें ऐसी असुरक्षित सरकार से जल्द निजाद पाना होगा, अररिया ही नहीं वर्तमान दौर में पूरे बिहार की जनता खौफ में है, आज हर जिले में प्रतिदिन घिनौना अपराध घटित हो रहा है। क्यों नहीं एक्शन में आती है सरकारी तंत्र, क्या सभी गुंडे माफिया इन्हें के संरक्षण में है। अररिया ही नहीं पूरे बिहार की जनता को सुरक्षित कीजिए नीतीश बाबू। - प्रदीप कुमार सिंह, सांसद, अररिया
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दूसरी पोस्ट में क्या लिखा?
पहले दरोगा फिर व्यवसायी और आज एक पत्रकार, और कितनों की हत्या कराएगी ये चाचा- भतीजा की स्वार्थी सरकार... नहीं संभल रहा बिहार तो इस्तीफा दें नीतीश कुमार। बिहार को चाहिए डबल इंजन वाली, बुलडोजर चलाने वाली सरकार। - प्रदीप कुमार सिंह, सांसद, अररिया