Bihar Train News: छठ पूजा पर बिहार के यात्री ध्यान दें, अमृतसर से फारबिसगंज के लिए चलेगी ट्रेन; पढ़ें रूट-टाइम-टेबल
Amritsar to Bihar Train दिवाली और छठ पूजा के दौरान अमृतसर से बिहार जाने वाले यात्रियों की टेंशन खत्म होने वाली है। दरअसल अमृतसर से कटिहार लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कटिहार से वाया पूर्णिया फारबिसगंज अररिया कोर्ट ललितग्राम सरायगढ़ झंझारपुर निर्मली सकरी दरभंगा सीतामढ़ी रक्सौल नरकटियागंज कप्तानगंज गोरखपुर बस्ती गोंडा सीतापुर शाहजहांपुर बरेली मुरादाबाद होते हुए अमृतसर तक जाएगी।
संवाद सूत्र,फारबिसगंज (अररिया)। पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर कटिहार से अमृतसर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कटिहार से वाया पूर्णिया, अररियाकोर्ट, फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए अमृतसर तक जाएगी।
कटिहार अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन कटिहार से 18 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार को रात्रि नौ बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह पौने दस बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वापसी में 20 सितंबर से 29 नवंबर तक 11 फेरों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अमृतसर कटिहार अमृतसर से दिन के एक बजकर 25 मिनट में प्रस्थान करेगी और अगले दिन कटिहार रात के 11 बजकर 45 मिनट में पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड ने इस पूजा स्पेशल ट्रेन की अधिसूचना के साथ समय सारणी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें Special Trains: छठ-दीवाली में घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।