पारले जी कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे शातिर ठग, नालंदा से एक हुआ गिरफ्तार; दूसरे तलाश जारी
बिहार के अररिया में पारले कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने नालंदा निवासी सूरज नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसपर अररिया की नीलम पांडे ने साइबर अपराध थाना अररिया में केस दर्ज कराया था। सूरज के पास से पुलिस ने आठ हजार रुपये तीन मोबाइल चार बैंक पासबुक और पांच बैंक चेकबुक भी बरामद किए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 31 Aug 2023 01:14 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अररिया: बिहार के अररिया में पारले कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने नालंदा भागनवीड़ा निवासी सूरज नामक शख्स को गिरफ्तार किया है।
उस पर अररिया जिले की जोगबनी निवासी नीलम पांडे ने साइबर अपराध थाना अररिया में छह लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया था।
सूरज के भाई की तलाश में पुलिस
सूरज के पास से पुलिस ने 83910 रुपये एवं साइबर ठगी में प्रयुक्त तीन मोबाइल, चार बैंक पासबुक एवं पांच बैंक चेकबुक भी बरामद किए हैं।इस मामले में पुलिस को सूरज के बड़े भाई रोहित कुमार सहित नालंदा के इस्लामपुर निवासी विकास कुमार की तलाश है।
ऐसे करते थे ठगी
साइबर अपराध थाना अररिया के सहायक थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि सूरज पारले कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट खोलकर लोगों से ठगी करता था।इस पर वह पहले ऑनलाइन आवेदन करवाता था, फिर एग्रीमेंट बनवाकर सिक्योरिटी मनी जमा करवाता था।
नीलम पांडे से छह लाख से अधिक जमा कराने के बाद भी जब पैसे की मांग बढ़ने लगी और सामान नहीं दिया गया, तो उनका संदेह बढ़ने लगा। इसके बाद नीलम ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।