सुबह 5.15 बजे फोन कर बुलाया और मार दी गोली, पत्रकार विमल की हत्या से दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
Araria Journalist Murder दैनिक जागरण के संवाददाता विमल कुमार की शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। विमल कुमार की हत्या के मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अररिया के एसपी से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली है। एसपी से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 18 Aug 2023 03:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अररिया: Dainik Jagran Journalist Murder: रानीगंज से दैनिक जागरण के संवाददाता विमल कुमार की शुक्रवार सुबह लगभग 5.15 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने रानीगंज थानाक्षेत्र के प्रेमनगर साधु आश्रम मुहल्ले स्थित आवास पर इस घटना को अंजाम दिया है।
हत्या के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं, हत्या के बाद संवाददाता विमल के दो बच्चों अभिनव आनंद और रोमा कुमारी के सिर से पिता का साया उठ गया है। 13 वर्षीय बेटा अभिनव कक्षा 9 का छात्र है और 11 वर्षीय बेटी रोमा कुमारी कक्षा 8 की छात्रा है।
पत्रकार विमल का परिवार
मृतक विमल बेलसराय पंचायत के वार्ड 6 के मूल निवासी थे। वे रानीगंज के प्रेम नगर साधु आश्रम मोहल्ला में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी पूजा कुमारी, बेटा अभिनव कुमार और बेटी रोमा कुमारी है।पत्रकार विमल को सीने में मारी गई गोली
शुक्रवार सुबह 5:15 के करीब दो बाइक से चार बदमाश उनके घर पर पहुंचे और आवाज देकर घर का दरवाजा खुलवाया। पत्रकार विमल के बाहर निकलते ही बदमाशों ने विमल के सीने में गोली मार दी, जिसके तुरंत बाद पड़ोस के दिलीप साह उन्हें रानीगंज सीएचसी ले गए।रानीगंज सीएचसी में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, अररिया भेजा गया। घटना के बाद से रानीगंज सहित अररिया में माहौल अक्रोशपूर्ण है। इधर, मृतक के स्वजन, पत्नी व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। विमल तीन भाई-बहन में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई कुमार शशि भूषण उर्फ गब्बू की हत्या 2019 में हो गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।