Move to Jagran APP

Araria News: पान मसाला व्यवसायी के कर्मी से 80 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News अररिया में पान मसाला व्यवसायी के कर्मी से 80 हजार रुपये की लूट की गई है। बदमाशों ने व्यवसायी का फोन भी छीन लिया है। मारपीट के बाद पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

By Prashant Prashar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 18 Aug 2024 04:06 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, पलासी (अररिया)। अररिया के पलासी प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज के समीप बदमाशों ने शनिवार को मैजिक गाड़ी पर सवार व्यवसायी के कर्मी और चालक के साथ मारपीट की। इसके बाद, उन्हे पिस्टल का भय दिखाकर 80 हजार रुपये कैश लूट लिए। बदमाशों ने फोन भी छीन ली।

इस मामले में अररिया के पान- मसाला व्यवसायी के कर्मी प्रमोद झा ने पलासी थाना में दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। दर्ज मामले में सूचक बने कर्मी ने उल्लेख किया है कि वे आईशा इन्टरप्राइजेज अररिया में नौकरी करते हैं।

वे पान-मसाला जोकीहाट, पलासी और कलियागंज में पहुंचाया करते हैं। इस क्रम में वे शनिवार को मैजिक गाड़ी से कलियागंज बाजार गए थे। दुकानदारों को सामान देकर उन्होंने 80 हजार रुपये वसूला। इसके बाद, वह मैजिक गाड़ी से चालक के साथ निकल गए।

इस क्रम में धर्मकांटा से पहले दो व्यक्ति सड़क पर खड़े थे। उनलोगों ने बकरे को ठोकर मारकर भागने का हवाला देते हुए गाड़ी रुकवा दी। फिर, उनके साथ मारपीट करते हुए छिनतई की गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से वे कलियागंज की ओर भाग निकले। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हथियार के बल पर युवक के साथ अपराधियों ने की लूटपाट

राघोपुर (सुपौल) थाना क्षेत्र की देवीपुर पंचायत के जहलीपट्टी गांव के पास शनिवार की शाम एक युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है।

देवीपुर पंचायत के कुपहा निवासी पीड़ित अरविंद कुमार ने बताया कि वह शनिवार की शाम गणपतगंज बाजार से सब्जी खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे।

इसी क्रम में जहलीपट्टी पोखर के पास चार बदमाशों ने उन्हें हथियार के बल पर रोक लिया, इसके बाद मारपीट कर घायल कर दिया।

इस दौरान बदमाशों ने उनके पास से एक मोबाइल और एक हजार रुपये नकद छीनकर एक घर में बंद कर दिया। चिल्लाने पर आसपास के लोगों को जानकारी हुई और स्वजन को इसकी सूचना दी गई।

इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जानकारी मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

हाजीपुर में 38 लोगों को एक साथ क्यों गिरफ्तार किया गया? बड़ी वजह आई सामने

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का हंगामा, प्रश्न पत्र बदलने का आरोप; पुलिस ने संभाला मोर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।