जोकीहाट से चुनाव लड़ने के लिए जदयू ने कसी कमर
अररिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि सभा भवन में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन ि
By JagranEdited By: Updated: Wed, 28 Mar 2018 03:03 AM (IST)
अररिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि सभा भवन में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद मंडल ने की। सम्मेलन में मुख्य रूप से संभावित जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की तैयारी सहित बिहार सरकार की उपलब्धियों व विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन- जन तक पहुंचाने से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस क्रम में सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष मो. नौशाद आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार की पहचान विकास से है।
देश के 115 जिले को अति पिछड़े जिले के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसमें अररिया जिला भी अति पिछड़ा भी शामिल है। जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने छह माह के अंदर जोकीहाट विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए कि कहा कि बीते 18 वर्षों से जदयू के वे एक समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। यदि उन्हें जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी टिकट देगी, तो वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने सबों से सहयोग की भी अपील की है। मौके पर पूर्व जिप सदस्य मो. इमरान अजीम, जदयू जिला महासचिव मो. मोबीन अख्तर, मो. अली, मो. शब्बीर आलम, मो. कलाम, मो. एजाज, बन्देलाल मंडल, मो. यासीन, मो. शमीम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।