Araria News: अररिया में खतरनाक बीमारी का कहर, अब एक और बच्ची ने गंवाई जान; 10 दिन में हुईं 5 मौतें
अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में पिछले दस दिनों में पांच बच्चों की मौत हो गई है। अनुसूचित जाति की आबादी वाले इस टोले के बच्चे कुपोषण और बीमारियों से जूझ रहे हैं। गांव में मेडिकल टीम कैंप कर रही है और बच्चों का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि सोमवार तक चार बच्चों की मौत की खबर थी। अब एक और बच्चे ने जान गंवा दी है।
संवाद सूत्र, रानीगंज (अररिया)। रानीगंज प्रखंड के मझुवा पूरव पंचायत में बीमारी से एक और ढाई साल की बच्ची मुस्कान ने जान गंवा दी है। उसकी मौत उपचार के दौरान देर रात पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में हो गई।
पिछले दस दिनों के दौरान पांचवें बच्चे की जान चली गई है। मंगलवार की सुबह बच्ची का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। स्वास्थ्य विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लागया।उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग बीमार बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने ले जाता है, लेकिन वहां सही तरीके से देखभाल नहीं होता है। चार बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
स्वजनों का कहना है कि जब तक अररिया अस्पताल से चारो बच्चे को गांव नहीं पहुंचाया जाएगा तबतक इस बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं कराने दिया जाएगा।रानीगंज प्रखंड पिछले दस दिनों के दौरान itnमौत के बाद गांव सुर्खियों में आ गया है। अनुसूचित जाति की आबादी वाले इस टोले के बच्चे अब भी महफूज नहीं हैं।
हालांकि, एक सप्ताह से मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है। बीमार बच्चों को जांच कर दवा दी जा रही है। रविवार की शाम एकाएक चार बच्चे गंभीर हो गए। तेज बुखार के कारण बच्चों की हालत चिंताजनक बन गई थी। मेडिकल टीम के सदस्यों ने चारों बच्चों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल अररिया भेजा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।