'हमें डराते-डराते कल तुम भी डरोगे...', रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर गिरिराज ने मुस्लिमों को क्यों चेताया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अररिया में हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान मुसलमानों को चेताया कि उन्हें बांग्लादेशी और रोहिंग्या से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लोग हिंदुओं की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और हिंदुओं को अपनी जमीन कभी भी उन्हें नहीं बेचनी चाहिए। गिरिराज सिंह ने हिंदुओं से संगठित रहने और सचेत रहने का आह्वान किया।
जागरण संवाददाता, अररिया। हिंदू स्वाभिमान यात्रा के क्रम में अररिया जिला पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक होटल परिसर में सभा को संबाेधित करते हुए मुसलमानों से कहा कि हमें डराते-डराते तुम भी कल डरोगे। ये बंग्लादेशी और रोहिंग्या तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने अररिया के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप अपनी जमीन कभी भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या को नहीं बेचे। वे ज्यादा कीमत दें तो भी उन्हें नहीं दें। उन्होंने हिंदुओं से कहा कि आप सचेत रहे, संगठित रहे तभी सुरक्षित रह पाएंगे।
उन्होंने कहा पाकिस्तान और बांग्लादेश में कभी हिंदुओं के भी बड़े बड़े घर और महल थे। अब न उनका घर बचा न महल न मंदिर और न ही बेटी। कभी उसकी चिंता की है। तुम इकट्ठे नहीं हुए तो, बांग्लादेशी-रोहिंग्या तुम्हारे धन और धर्म पर कब्जा कर लेंगे। इकट्ठे रहोगे तो बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे। शपथ लो कि हमारे हिंदू भाई-बहन पर कोई आंच आएगा तो सभी लोग इकट्ठा होकर उसकी मदद करोगे।
इसके पूर्व उन्होंने मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद लोगों का अभिवादन करते हुए उनका काफिला आश्रम रोड, महादेव चौक हाेते हुए वंदना मैरेज हाल परिसर पहुंचा। जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया। उनके साथ स्वामी दीपांकर जी महाराज भी थे। सभा समाप्ति के बाद वे किशनगंज के लिए निकल गए।
अररिया पहुंची हिंदू स्वाभिमान यात्रा
दो दिवसीय हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर अररिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व दीपांकर जी महाराज का जगह जगह स्वागत किया गया। पहले दिन अररिया आरएस में मोहिनी देवी स्कूल में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व ठाकुरबाड़ी में पूजा अर्चना की गई।कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को सुबह सर्किट हाउस से चलकर हिंदू स्वाभिमान यात्रा काली मंदिर पहुंचा। मंदिर के मुख्य द्वार महिलाएं व पुरुष स्वागत के लिए पहले से ही खड़ी थी। सभी लाेग लाल रंग चुनरी लगाए हुए डांस करते हुए चल रहे थे। मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में दीपांकर जी महाराज व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर मंदिर के साधक सरोजानंद उर्फ नानू बाबा ने दोनों लोगों को मां काली की तस्वीर व हेमंत कुमार ने पुस्तक भेंट किया। दोनों लोगों ने मां खड्गेश्वरी काली के इतिहास के बारे में नानू बाबा से जानकारी ली। मंदिर के बगल में बाबा खड्गेश्वर नाथ बाबा को जलाभिषेक किया तथा दोनों लाेगों को माला व चुनरी पहनाकर आशीर्वाद दिए। मां काली का पूजा अर्चना करने के बाद सामूहिक तौर पर हवन कर देश के सुख समृद्धि की कामना की। हवन का कार्य पंडित ललित नारायण झा द्वारा कराया गया। बीच बीच में मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का जयकारा लगता रहा।
यहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रथ पर सवार होकर आश्रम रोड होते हुए सभास्थल की ओर रवाना हो गए। आगे आगे महिला व पुरुषों की टोली जयश्रीराम का नारा लगाते हुए चल रहे थे। उनके साथ भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। सुबह से ही मंदिर में बड़ी संख्या में पुलिस बल व दर्जनों पदाधिकारी गण मौजूद थे। साथ में सांसद प्रदीप सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी, अजय झा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, नगर अध्यक्ष संजय अकेला, ज्योति भगत, गौतम साह,रीना जैन, सुष्मिता ठाकुर, जयप्रकाश गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Prashant Kishor: पहली ही परीक्षा में प्रशांत किशोर फेल! तरारी में उम्मीदवार चुनने में खा गए गच्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।