जमीन में गड़ा है धन... ठगों ने दिया ये झांसा, अंधविश्वास के नाम पर ठग लिए पैसे; पुलिस ने ढोंगियों को दबोचा
Bihar News अंधविश्वास के नाम पर झांसा देकर दो आरोपित लोगो को ठगने का काम कर रहे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर इन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 20 हजार नकद व दो मोबाइल को भी जप्त किया है। ओपीध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि अंधविश्वास फैलाने वाले दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया)। अंधविश्वास के नाम पर झांसा देकर ठगी के दो आरोपित को मदनपुर ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों आरोपित को घर के अंदर गड़ा धन निकालने के मामले में पुलिस ने जेल भेजा है।
वहीं पुलिस ने 20 हजार नकद व दो मोबाइल को भी जप्त किया है। जानकारी के मुताबिक मदनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 11अंतर्गत संथाली घाट टोला निवासी बुलाई बास्की की पत्नी मुन्नी हेंब्रम (जीविका दीदी) अपने घर पर किराना दुकान चलाती है।
गड़ा धन होने का दिया झांसा
16 दिसंबर को उनकी दुकान पर पहुंचकर एक व्यक्ति ने झांसा देकर घर में गड़ा धन होने का सब्जबाग दिखाया। साथ ही 1600 रुपया लेकर ताबीज भी दिया। जालसाज ने घर के अंदर गड़े कलश धन निकालने के नाम पर 25 हजार नकद ऐंठ लिया।इसी क्रम में दोनों ठग रात भर ढोंग करता रहा, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगी। 20 तारीख को फिर 50 हजार ऐंठने की नौटंकी रचते रुपए का डिमांड करने लगा। शक होने पर पीड़िता मुन्नी हेम्ब्रम ने पुलिस को सूचना देकर मदनपुर बाजार से अंधविश्वासी ढोंगी को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने आरोपित किशनगंज जिले के कुरलीकोट थाना अंतर्गत भौंस्लोती गांव निवासी महेश लाल देव के पुत्र संजयलाल देव तथा सहरसा जिले के पथरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊटी नवटोलिया गांव निवासी नथुनीलाल यादव के पुत्र कुशेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ओपीध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि अंधविश्वास फैलाने वाले दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।ये भी पढ़ें -एक तरफ तेजस्वी यादव तो दूसरी तरफ राजद प्रमुख... कुछ ऐसा था टेंपो का लुक, एक झटके में पलटा और ले ली बालक की जानपेड़ से झूलता मिला युवक का शव, जामताड़ा का मामला; हत्या-आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।