Move to Jagran APP

Araria News: पुलिस ने की प्रधानाध्यापक की बेरहमी से पिटाई, थाने में लाठी-डंडे से मारा; कार्रवाई की मांग

अररिया में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। शनिवार की शाम सोनापुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं फुलकाहा वार्ड नंबर-पांच निवासी 52 वर्षीय संजय कुमार साहा को फुलकाहा बाजार से थाना लाकर बुरी तरह उनकी पिटाई की गई। पिटाई से प्रधानाध्यापक के शरीर में गहरे जख्म के निशान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 08 Apr 2024 03:22 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। Araria News फुलकाहा थाना पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। शनिवार की शाम सोनापुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं फुलकाहा वार्ड नंबर-पांच निवासी 52 वर्षीय संजय कुमार साहा को फुलकाहा बाजार से थाना लाकर बुरी तरह उनकी पिटाई की गई।

पिटाई से प्रधानाध्यापक के शरीर में गहरे जख्म के निशान बन गए हैं। इसको लेकर उन्होंने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा से मुलाकात कर आवेदन दिया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, एसपी और डीईओ को भी दी है।

सादे लिबास में दो व्यक्ति उनकी बाइक लेकर जाने लगे

आवेदन में बताया कि वह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर है। छह अप्रैल की शाम छह बजे स्कूल से वापसी के क्रम में फुलकाहा चौक के समीप सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर सब्जी खरीद रहे थे। इसी क्रम में सादे लिबास में दो व्यक्ति उनकी बाइक लेकर जाने लगे।

इसे दौड़कर उन्होंने पकड़ा और बाइक ले जाने को लेकर पूछताछ की तो वह व्यक्ति कालर पकड़ कर गाली-गलौज व मारपीट करते हुए बाजार से थाने लेकर चला गया। थाना लाने वाला सादे लिबास में वह व्यक्ति फुलकाहा थाने में पदस्थापित एएसआइ राजीव रंजन मल्ल था।

इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

उसने थाने के एक कमरे में फर्श पर बिठाकर लात-घूसों व लाठी डंडे से मारपीट की। सूचना पर बड़े भाई सुजीत कुमार साहा ने थाना पहुंचकर उन्हें छुड़ाया और नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया।

इस संदर्भ में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने पीड़ित के द्वारा आवेदन दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar: रोहिणी आचार्य और मीसा भारती की उम्मीदवारी पर क्या बोले नीतीश? नौकरी को लेकर फिर दिया दो टूक जवाब

Bihar Teacher News: फिर चला केके पाठक का डंडा! सैकड़ों शिक्षा सेवकों पर कार्रवाई, वजह जान चौंक जाएंगे आप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।