Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लालूजी अपने नौवीं फेल बेटे को...', ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर; पीएम मोदी का भी लिया नाम

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अररिया और मधेपुरा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए लालू यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू अपने नौवीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं जबकि बिहार के युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट करें।

    By Prashant Prashar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:29 PM (IST)
    Hero Image
    लालू यादव अब सिर्फ परिवार के नेता रह गए हैं: प्रशांत किशोर

    जागरण टीम, अररिया/मधेपुरा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार को अररिया व मधेपुरा में थे। उन्होंने अररिया जिले के मुरलीगंज प्रखंड स्थित नवटोल हाई स्कूल मैदान व अररिया के राजोखर स्थित ईदगाह मैदान में बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लालू जी अपने नौवीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इस बीच, बिहार के मैट्रिक और इंटर पास बच्चे रोजगार की तलाश में गुजरात और महाराष्ट्र जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट दें। उन्होंने कहा कि यह बिहार की बदहाली की आखिरी दीवाली-छठ होगी। यदि उनकी सरकार बनती है, तो युवाओं को बिहार में 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जाएगा।

    प्रशांत किशोर ने जनता को चेतावनी दी कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी, नेताओं के चेहरे देखकर वोट न करें। उन्होंने कहा कि इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।

    किशोर ने यह भी कहा कि बिहार के लोगों को लालूजी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लालू जी का बेटा नौवीं पास भी नहीं है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने। दूसरी ओर, बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. और एम.ए. कर चुके हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

    केंद्र सरकार पर भी प्रशांत किशोर ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से वह बिहार के गांव-गांव घूम रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि उन्होंने मोदी के 56 इंच सीने के लिए वोट दिया, लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है।

    उन्होंने कहा कि लोगों के पास न तो अच्छे कपड़े हैं और न ही चप्पलें, इसलिए लोगों को अपने बच्चों की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि कोई नेता उनकी चिंता नहीं करेगा।

    किशोर ने यह भी कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, और वह बन गए। जाति के नाम पर वोट देने पर नीतीश कुमार ने जाति गणना कराई, लेकिन पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्रियां स्थापित कर रहे हैं।

    उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही, जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं होगा, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी, और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब बच्चे भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सकें।