Move to Jagran APP

Bihar: धड़ल्ले से हो रही नेपाली शराब की तस्करी! अररिया में 102 बोतल दारु बरामद, एक गिरफ्तार व बाइक जब्त

पुलिस ने अररिया के फुलकाहा के पास भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जब बाइक से बैग में शराब लेकर नेपाल से भारत में प्रवेश किया तभी पुलिस ने उसे दबोचा। आरोपी के पास से 100 सेन अधिक बोतल शराब बरामद हुई है।

By Ashutosh Kumar NiralaEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 21 Aug 2023 12:11 PM (IST)
Hero Image
घूरना थाना में गिरफ्तार तस्कर एवं बरामद शराब के साथ थानाध्यक्ष
संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के घूरना थाना पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सेट बार्डर पर 102 बोतल उमंग नेपाली शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बैग में भरकर ले जा रहा था शराब 

गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसपट्टी वार्ड नौ निवासी गौरव कुमार उर्फ गौतम है। घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार बैग में नेपाली शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई।

भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने के बावजूगद नहीं रुक रही तस्करी

तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताते चलें कि लगातार भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। लगातार पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा शराब बरामद भी की जा रही है, इसके बावजूद खुली बार्डर रहने के कारण शराब तस्करी पर अंकुश नहीं लग रहा है।

स्कॉर्पियो में शराब बरामद

इसके अलावा कटोरिया (बांका) में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। रविवार को कटोरिया-बांका मुख्य पथ पर आरपाथर के समीप एक स्कार्पियो से 18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्कर अमरपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव के संतोष कुमार का पुत्र शुभम कुमार और संजय शर्मा का पुत्र अमन कुमार है। जानकारी के अनुसार देवघर की ओर से आरपत्थर होकर शराब लाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।