Move to Jagran APP

दो वर्ष पहले छपे प्रश्नपत्र पर ली जा रही बच्चों की परीक्षा

संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) शिक्षा विभाग द्वारा लंबे समय बाद छात्रों की सोमवार से परीक्षा ली जा

By JagranEdited By: Updated: Mon, 07 Mar 2022 11:51 PM (IST)
Hero Image
दो वर्ष पहले छपे प्रश्नपत्र पर ली जा रही बच्चों की परीक्षा

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल) : शिक्षा विभाग द्वारा लंबे समय बाद छात्रों की सोमवार से परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। नई शिक्षा नीति के तहत पांचवीं तथा आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को अब परीक्षा के लिए बोर्ड बना दी गई है। प्रखंड के 138 विद्यालयों में पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा चल रही है। पहले दिन पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए पहली पाली में हिदी विषय की परीक्षा ली गई। इस कक्षा में प्रखंड क्षेत्र में तीन हजार से अधिक छात्र शामिल हुए लेकिन उनमें से इक्के-दुक्के को ही प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध हो सकी। बीआरसी कार्यालय द्वारा प्राथमिक विद्यालय को चार तथा मध्य विद्यालय को आठ प्रश्न पत्र दिए गए। स्थिति यह थी कि प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका के लिए छात्र परेशान रहे, लेकिन उन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिला। चार प्रश्न पत्र से परीक्षा लेना संभव नहीं था इस कारण अधिकांश छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए। बता दें कि यह परीक्षा दो वर्ष पहले छपे प्रश्नपत्र पर ली जा रही है।

जानकारी अनुसार 07 मार्च से प्रारंभ हुई लेकिन संकुल से विद्यालयों को परीक्षा से आधे घंटे पहले प्रश्न पत्र दिए गए। परीक्षा में प्रश्न पत्र नहीं दिए जाने पर कई जगहों पर अभिभावक नाराज हो उठे। अभिभावकों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर कुछ विद्यालय का आन द स्पाट मुआयना किया गया।

----------------------------------------

विद्यालयों में प्रश्नपत्र की स्थिति

प्राथमिक विद्यालय भंवरलाल मंडल टोला नारायणपुर में पांचवीं कक्षा के 24 छात्रों के लिए मात्र 04 प्रश्न पत्र दिए गए थे। विद्यालय के बगल में उपस्थित कई अभिभावकों ने नाराजगी जताते कहा कि यह शिक्षा विभाग का मखौल है। बिना प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका के बच्चे परीक्षा कैसे देंगे। अभिभावकों ने इसके लिए कड़ी नाराजगी जताते हुए जांच की मांग की। प्राथमिक विद्यालय दीनायराम अनुसूचित टोला नारायणपुर में भी पांचवीं के 23 छात्रों के लिए मात्र 04 प्रश्न पत्र दिए गए थे। पूछने पर प्रधान ने कहा कि मात्र 04 प्रश्न पत्र ही दिए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय मेहता राज धोबी टोला नारायणपुर का भी वही हाल दिखाई दिया। 32 छात्रों के लिए मात्र 04 प्रश्न पत्र दिए गए थे। मध्य विद्यालय नारायणपुर में पांचवीं के 37 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए जिसके लिए 08 प्रश्न पत्र दिए गए थे। मध्य विद्यालय लालगंज में भी मात्र 08 प्रश्न पत्र दिए गए। मध्य विद्यालय शाहपुर कला मध्य विद्यालय भपटियाही सहित कुछ अन्य विद्यालय के प्रधान ने बताया कि उन सभी को 08 प्रश्नपत्र ही दिए गए। कुछ विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि मजबूरी में वह सब छात्र-छात्राओं को सादा कागज पर ही परीक्षा देने को कहा लेकिन बिना प्रश्नपत्र के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा देना संभव नहीं हो रहा था।

---------------------------------

बोले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी से जब इस विषय पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले ही प्रश्न पत्र छापा गया था। प्रश्न पत्र की संख्या कम होने के कारण पांचवीं कक्षा में हिदी की परीक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय को चार और मध्य विद्यालय को आठ प्रश्न पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रधान को यह कह दिया गया है कि प्रश्नपत्र की फोटो स्टेट कापी कर छात्रों को दिया जाए। जब उनसे यह पूछा गया कि परीक्षा के आधे घंटे पहले संकुल केंद्र से प्रश्न पत्र लेकर कोई प्रधान उसकी छाया प्रति कराकर परीक्षा कैसे ले सकते हैं तो बीईओ कुछ भी नहीं बता सके। उन्होंने कहा कि सब कुछ विभागीय निर्देश के आलोक में हो रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।