Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चितपुर एक्सप्रेस में दो दिसंबर से जोड़ा जाएगा एक अतिरिक्त स्थाई स्लीपर कोच

संसू.फारबिसगंज (अररिया) कोलकाता चितपुर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच का स्

By JagranEdited By: Updated: Mon, 11 Nov 2019 06:33 AM (IST)
Hero Image
चितपुर एक्सप्रेस में दो दिसंबर से जोड़ा जाएगा एक अतिरिक्त स्थाई स्लीपर कोच

संसू.,फारबिसगंज (अररिया): कोलकाता चितपुर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच का स्थाई लगेगा। पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता द्वारा कोलकाता- जोगबनी के बीच परिचालित हो रही 13159 -13160 साप्ताहिक एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच का संयोजन स्थाई रूप से किए जाने की घोषणा का रेलवे कंप्यूटर्स फोरम के सदस्य विनोद सरावगी एवं जेड आर यू सी सी के पूर्व सदस्य बच्छराज राखेचा द्वारा स्वागत किया गया है। उल्लेखनीय है की पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक तथा कटिहार मंडल रेल प्रबंधक के पिछले फारबिसगंज दौरे के दौरान श्री राखेचा एवं श्री सरावगी द्वारा चितपुर एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए शयनयान श्रेणी तथा तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से जोड़ने तथा वर्तमान में चल रहे 2एसी एवं 3एसी के दो संयुक्त कोचों को अलग अलग कर 2एसी एवं 3एसी कोच में परिवर्तित कर लगाए जाने का सुझाव दिया था। महाप्रबंधक द्वारा इन सुझावों को जन उपयोगी मानते हुए इस आशय का प्रस्ताव ईस्टर्न रेलवे को भेजे जाने का आश्वासन दिया था। सदस्य द्वय ने यह आशा जताई है कि निकट भविष्य में थ्री एसी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से इस ट्रेन में संयोजन किया जाएगा । शयनयान श्रेणी का यह स्थाई अतिरिक्त कोच आगामी दो दिसंबर से कोलकाता तथा तीन दिसंबर से जोगबनी से जोड़ा जाएगा तथा इसकी संख्या एस 8 होगी। इस अतिरिक्त कोच के लगने से यात्रियों के प्रतीक्षारत सूची में कमी आएगी तथा अमूमन उन्हें कंफर्म आरक्षण मिलेगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर