Bihar News: अरवल में सहकारिता मंत्री के काफिले ने ठेले को मारी टक्कर, लोगों ने जमकर काटा बवाल
सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के एस्कॉर्ट वाहन से मंगलवार को कुर्था इलाके में समोसा-चाट ठेले में टक्कर हो गई जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने कुर्था बाजार में कुर्था-टेकारी मार्ग को जाम कर दिया। वे लोग नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे थे। जाम से कुर्था-टेकारी एसएच- 69 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
By ajit kuamrEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 14 Nov 2023 06:23 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कुर्था (अरवल)। सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के एस्कॉर्ट वाहन से मंगलवार को कुर्था इलाके में समोसा-चाट ठेले में टक्कर हो गई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने कुर्था बाजार में कुर्था -टेकारी मार्ग को जाम कर दिया। वे लोग नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे थे।
जाम से कुर्था-टेकारी एसएच- 69 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जाम की सूचना मिलते ही कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आधे घंटे के प्रयास बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया, जिसके बाद व्यस्त मार्ग पर आवागमन बहाल हुआ।
पटना जा रहे थे सहकारिता मंंत्री
दरअसल, मंगलवार की सुबह सहकारिता मंत्री गया जिले से पटना जा रहे थे। टेकारी होते हुए मंत्री का चार-पांच गाड़ियों का काफिला कुर्था पहुंचा, जहां बाजार में सड़क किनारे लगे एक ठेले से एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर हो गई।टक्कर में ठेला पर रखा समोसा-चाट जमीन पर गिर गया। मंत्री का काफिला बिना रुके आगे निकल गया। इससे ठेला चालक आक्रोशित हो गया और कुर्था- टेकारी मार्ग को टेबल लगाकर जाम कर दिया।
नुकसान भरपाई की मांग की
चालक के समर्थन में आसपास के भी कुछ लोग आ गए और नुकसान की भरपाई की मांग करने लगे। व्यस्त मार्ग जाम होने से वाहनों की कतार लगनी लगनी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर जाम हटवाया।यह भी पढ़ें - Bihar Crime: चोरी कर भाग रहा था युवक, बच्चे का शोर सुन दौड़ पड़ी भीड़; पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
यह भी पढ़ें - सोना उगलेंगे बिहार के इस जिले के खेत! ऊपर मंडराते दिखे कई हेलीकॉप्टर; GSI की टीम फिर से हुई सक्रिय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।