अरवल: सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं तक के बच्चों का अब मासिक मूल्यांकन
अरवल के सभी सरकारी स्कूलों के वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों का मासिक आधारित मूल्यांकन होगा। यह मूल्यांकन अप्रैल मईजुलाई अगस्त अक्टूबर नवंबर जनवरी और फरवरी महीने में किया जाएगा। वर्ग एक के छात्रों का मूल्यांकन मौखिक होगा। वहीं वर्ग दो से आठ तक के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन लिखित होगा। सभी छात्र-छात्राओं के पास मासिक विद्यालय आधारित मूल्यांकन के लिए एक अभ्यास पुस्तिका रहेगी।
By shiv kumar mishraEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 05 Aug 2023 06:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अरवल: अरवल के सभी सरकारी स्कूलों के वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों का अब मासिक मूल्यांकन होगा। यह मूल्यांकन अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर, जनवरी और फरवरी महीने में किया जाएगा।
वर्ग एक के छात्रों का मूल्यांकन मौखिक होगा। वहीं, वर्ग दो से आठ तक के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन लिखित होगा। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं के पास मासिक विद्यालय आधारित मूल्यांकन के लिए एक अभ्यास पुस्तिका रहेगी।
डीईओ को पत्र जारी
बच्चे इसका उपयोग केवल मूल्यांकन के दिन प्रश्नों का उत्तर लिखने के रूप में करेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने इस बाबत डीईओ को पत्र जारी कर दिया है।वर्ग एक से पांच के लिए मासिक मूल्यांकन को पूरा करवाने की जिम्मेदारी वर्ग शिक्षकों की होगी। वहीं, वर्ग छह से आठ के मूल्यांकन की जिम्मेदारी विषय आधारित शिक्षकों अथवा विद्यालय प्रधान की होगी।
विद्यालय प्रधान अपने विद्यालय में छात्रों की संख्या व शिक्षकों की उपलब्धता को देखते हुए उसके अनुसार सभी वर्गों के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को चिह्नित करेंगे और हर माह अंतिम दो कार्य दिवसों में मासिक मूल्यांकन का कार्य संपादित कराया जाएगा।
विद्यालय के सामान्य रूटीन के क्रम में ही मूल्यांकन का भी कार्य होगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई भी बाधित नहीं हो सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।