Move to Jagran APP

Arwal Road Accident: एनएच-110 पर टहलने निकले सेवानिवृत्त फौजी को पिकअप वैन ने रौंदा, मौत; चालक गाड़ी लेकर फरार

Arwal Road Accident अरवल-जहानाबाद एनएच-110 पर बाजितपुर मोड़ के निकट गुरुवार को सड़क हादसे में सेवानिवृत्त फौजी बृजनंदन सिंह की मौत हो गई। वे करपी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के निवासी थे। वे प्रतिदिन की तरह सुबह 430 बजे अपने गांव से कोहरौल तक एनएच किनारे टहलने निकले थे। लौटने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी।

By sanju deviEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 17 Nov 2023 04:32 PM (IST)
Hero Image
एनएच-110 पर टहलने निकले सेवानिवृत्त फौजी को पिकअप वैन ने रौंदा, मौत; चालक गाड़ी लेकर फरार। (सांकेति‍क तस्‍वीर)
संवाद सहयोगी, करपी (अरवल)। अरवल-जहानाबाद एनएच-110 पर बाजितपुर मोड़ के निकट गुरुवार को सड़क हादसे में सेवानिवृत्त फौजी बृजनंदन सिंह की मौत हो गई। वे करपी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के निवासी थे।

वे प्रतिदिन की तरह सुबह 4:30 बजे अपने गांव से कोहरौल तक एनएच किनारे टहलने निकले थे। लौटने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

लोगों ने किया एनएच जाम

साथ में टहलने निकली शांति देवी नामक महिला की नजर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस व घरवालों को सूचना दी। घटना के बाद पिकअप वैन लेकर चालक फरार हो गया। सूचना पर स्वजन समेत ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर डीएम एवं एसपी को बुलाने की मांग करते हुए एनएच को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम पुलिस बल के साथ पहुंचे, लेकिन लोग जाम हटाने का तैयार नहीं हुए।

अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटाया।

पीड़ित परिवार को नियमानुसार हर संभव सरकारी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेजा गया।

लगभग डेढ़ घंटे जाम रही सड़क

लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। घटना को लेकर मृतक के पुत्र सुधीर कुमार के द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी कराई गई है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। गाड़ी सहित चालक की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें - बस से कुचलकर पुलिस जवान की मौत, पटना में डायल 112 में थे कार्यरत; छठ के लिए छुट्टी पर आए थे गांव

यह भी पढ़ें - Jehanabad News: घोसी में मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या, तालाब किनारे खून से लथपथ मिला शव; ग्रामीणों का पुलिस पर फूटा गुस्सा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।