Bihar News: लघु उद्योग लगाने पर सरकार देगी दो लाख अनुदान, इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
विगत वर्ष जिले में हुई जाति आधारित गणना में आर्थिक रूप से कमजोर पाए गए सभी वर्गों के लोगों को रोजगार के लिए सरकार तीन किस्तों में दो-दो लाख रुपए देगी जिसे वापस नहीं लिया जाएगा। इसको लेकर लेकर उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना की शुरूआत कर दी। योजना से मिली राशि से कमजोर परिवार के लोग लघु उद्योग लगा अपने उत्थान व स्वावलंबी बनने पर खर्च करेंगे।
जागरण संवाददाता, अरवल। विगत वर्ष जिले में हुई जाति आधारित गणना में आर्थिक रूप से कमजोर पाए गए सभी वर्गों के लोगों को रोजगार के लिए सरकार तीन किस्तों में दो-दो लाख रुपए देगी, जिसे वापस नहीं लिया जाएगा। इसको लेकर लेकर उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना की शुरूआत भी कर दी है।
योजना से मिली राशि से कमजोर परिवार के लोग लघु उद्योग लगा अपने उत्थान व स्वावलंबी बनने पर खर्च करेंगे। उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक सहदेव दास ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना से 62 प्रकार के उद्योग लगाए जा सकते हैं।
योजना के लिए आर्थिक रूप से कमजोर 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के जिले के स्थायी निवासी आवेदन कर सकते हैं। ऐसा परिवार जिनका प्रतिमाह आय छह हजार रुपए से कम है वे भी योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
जिले के वैसे लोग जिन्हें पहले से मुख्यमंत्री उद्यमी, अनुसूचित जाति, जन जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला व युवा उद्यमी योजना का लाभ मिल चुका है वे मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के महिला या पुरूष किसी एक सदस्य को ही योजना का लाभ दिया जाएगा
कंप्यूटरीकृत रैण्डमाइजेशन के माध्यम होगा चयन
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के सदस्य इस योजना के तहत उद्योग विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। जिसके बाद अनुश्रवण समिति से आवेदन पत्रों की ऑनलाइन ही जांच की जाएगी। जांच में सही पाए जाने वाले आवेदकों का अंतिम चयन कंप्यूटरीकृत रैण्डमाइजेशन के माध्यम किया जाएगा।इसके बाद चयनित आवेदकों के खाते में संबंधित उद्योग लगाने के लिए पहली किश्त के रूप में योजना की 25 प्रतिशत राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। उद्योग लगाने को लेकर पहली कार्य संपन्न होते ही दूसरी किस्त के रूप में 50 प्रतिशत व कार्य पूरा होते ही जांच के बाद अंतिम किश्त योजना के 25 प्रतिशत राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।