Bihar News: लोन का चक्कर : कंपनी के नोटिस को ट्रक मालिक करता रहा नजरअंदाज, अब काटने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर
Bihar News ट्रक मालिक पर टाटा कंपनी की ओर से 88 लाख रूपये बकाया नहीं देने का मुकदमा थाना में दर्ज कराया गया है। मामला अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है। जहां पर अशोक कुमार नाम के एक व्यक्ति ने दो साल पहले टाटा कंपनी से एक ट्रक फाइनेंस करवाया था। जिसकी उसने महज तीन किस्त ही भरी थी।
By dheeraj kumarEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 03:52 PM (IST)
जागरण संवाददाता ,अरवल (Bihar News) : किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अशोक कुमार पर टाटा फाइनेंस कंपनी के द्वारा केस दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार(Bihar Police) ने बताया कि बीते दो साल पहले अशोक कुमार ने ट्रक की खरीदारी किस्तों के माध्यम से की थी।
लेकिन मात्र तीन किस्त अशोक कुमार के द्वारा दिया गया। उसके बाद उसे कई बार नोटिस दिया गया लेकिन उसने गाड़ी की किस्त नहीं भरी।
यह भी पढ़ें: बिहार में खौफनाक वारदात : धरातल पर नहीं दिख रहा कानून का राज, पुलिस थाने के पास मिली युवक की लाश
गाड़ी के किस्त के रूप में करीब 88 लाख रुपए था बकाया राशि
(Tata Company) कंपनी की ओर (Bihar News) से बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद किस्त नहीं जमा कराया गया। ऐसे में पटना(Patna) के चांदमारी रोड निवासी श्यामकांत लाल के द्वारा मिर्जापुर निवासी अशोक कुमार के विरुद्ध केस दर्ज(Bihar Police) कराया गया है।
गाड़ी खरीदने के समय गारंटर बने लोगों पर भी मुकदमा किया गया है। गाड़ी के किस्त के रूप में लगभग 88 लाख रुपए बकाया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद हंगामा; लोगों ने एनएच पर लगाया जाम, मौके पर पहुंचे गिरिराज सिंह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।