Move to Jagran APP

सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश नाकाम, होटलों छापेमारी के बाद हिरासत में लिए आधा दर्जन से ज्यादा लोग

बिहार के अरवल जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की मंशा पुलिस ने नाकाम कर दी है। इस क्रम में पुलिस ने कई होटलों पर छापा मारकर छह से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से पुलिस को ब्लूटूथ समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है। सभी से नगर थाने में पूछताछ की जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 01 Oct 2023 11:48 AM (IST)
Hero Image
सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश नाकाम, होटलों छापेमारी के बाद हिरासत में लिए आधा दर्जन से ज्यादा लोग
जागरण संवाददाता, अरवल। बिहार के अरवल जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की मंशा पुलिस ने नाकाम कर दी है। इस क्रम में पुलिस ने कई होटलों पर छापा मारकर छह से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से पुलिस को ब्लूटूथ समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है। सभी से नगर थाने में पूछताछ की जा रही है।

जिला के 9 केंद्रों पर चल रही सिपाही भर्ती परीक्षा

जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा नौ केंद्रों पर ली जा रही है। दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है। जिला मुख्यालय स्थित फतेहपुर संडा कॉलेज, उमैराबाद उच्च विद्यालय, एसएसएसजीएस कॉलेज , पायश मिशन विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, जीए उच्च विद्यालय,उच्च विद्यालय दरियापुर, उच्च विद्यालय ईटवां एवं एसेम्बली ऑफ गोड विद्यालय सकरी में परीक्षा संचालन किया जा रहा है।

एक्शन में आई पुलिस

दस बजे से प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होते ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि परीक्षा में गड़बड़ी करने के उद्देश्य से केंद्र के आसपास के होटलों में कुछ संदिग्धों का जमावड़ा लगा है। पुलिस तुरंत एक्शन में आई और होटलों में छापेमारी की।

इसी दौरान छह से ज्यादा संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। उनके पास से ब्लूटूथ, लैपटाप समेत अन्य ऐसे उपकरण मिले हैं, जिससे परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर मदद पहुंचाई जा सकती थी। सभी को हिरासत में लेकर सदर थाना लाया गया, जहां पूछतााछ चल रही है।

पूछताछ में पूरे रैकेट के पर्दाफाश होने की संभावना है। अभी इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। एक अक्टूबर, सात अक्टूबर एवं 15 अक्टूबर को तीन दिन परीक्षा होनी है। प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली 3 बजे से 5 बजे तक है।

यह भी पढ़ें : 'महात्मा गांधी की 1917 में जहर देकर हत्या...', BPSC के ऐसे सवाल देख चकराए परीक्षार्थी, क्या आप जानते हैं जवाब

परीक्षा में अभ्यर्थियों का प्रवेश पहली पाली में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक निर्धारित है। समय समाप्त होने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, घड़ी, पेजर आदि लेने जाने की अनुमति नहीं है।

परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है। परीक्षा हॉल में दीवार घड़ी लगाई गई है। समाहरणालय परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है।केंद्रों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें : आपदा को अवसर बनाने की कोशिश, एक पिता ने बदल दी बेटे की मौत की तारीख; फर्जीवाड़े में सीआइ की भी मिलीभगत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।