Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल लाइन को ले तेज होगा आंदोलन

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के शहरतेलपा एवं बेलखरा में गुरुवार को अनुग्रह नारायण रेल लाइन से जोड़ने को लेकर रेल लाइन अभियान से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 21 Dec 2018 01:05 AM (IST)
Hero Image
रेल लाइन को ले तेज होगा आंदोलन

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के शहरतेलपा एवं बेलखरा में गुरुवार को अनुग्रह नारायण रेल लाइन से जोड़ने को लेकर रेल लाइन अभियान से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित की गई। अभियान के संयोजक व बसपा जिलाध्यक्ष मनोज ¨सह यादव के नेतृत्व में आयोजित बैठक में आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। तेलपा में बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच मो सबा करीम ने की। इस मौके पर संयोजक ने कहा कि अगले साल 26 जनवरी को हाजीपुर जोनल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस मांग को लेकर 29 जनवरी से जंतर मंतर दिल्ली में आमरण अनशन तथा सत्याग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 साल पहले यहां के सांसद चंद्रदेव प्रसाद वर्मा ने सदन में इस मांग को उठाया था। तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने रेल लाइन बिछाने की घोषणा की थी। उसके बाद के रेलमंत्री लालू प्रसाद के द्वारा पालीगंज में बड़े ही तामझाम के साथ शिलान्यास का कार्यक्रम भी हुआ था लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्य प्रारंभ नहीं हो सका।