Move to Jagran APP

Bihar Crime: अरवल में पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, पांच घंटे से करपी-इमामगंज मेन रोड जाम

Bihar Crime News अरवल में मंगलवार की रात अपराधियों ने एक पंप मैनेजर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। 35 वर्षीय पंप मैनेजर राजेश राम बंशी थाना क्षेत्र के सोनभद्र गांव गांव के निवासी थे जो अपने ननिहाल खजुरी टोला लखीबाग में रहते थे। वहां से घटनास्थल की दूरी आधा किलोमीटर है। घटना रात 10 बजे की बताई जाती है।

By dheeraj kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 20 Mar 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, करपी, अरवल। करपी थाना से डेढ़ किलोमीटर दूर करपी -इमामगंज मुख्य पथ पर मंगलवार की रात अपराधियों ने एक पंप मैनेजर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। 35 वर्षीय पंप मैनेजर राजेश राम बंशी थाना क्षेत्र के सोनभद्र गांव गांव के निवासी थे, जो अपने ननिहाल खजुरी टोला लखीबाग में रहते थे।

वहां से घटनास्थल की दूरी आधा किलोमीटर है। घटना रात 10 बजे की बताई जाती है। 12 बजे रात्रि को पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी गुजर रही थी तो सड़क किनारे लहूलुहान होकर गिरे राजेश पर नजर पड़ी।

गंभीर हालत में पटना एम्स रेफर 

पुलिस घटना को सड़क दुर्घटना मानकर युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सको ने भी सिर में चोट समझ कर मरहम पट्टी कर अरवल सदर अस्पताल भेज दिया। वहां चिकित्सकों ने सिर में गोली लगी देख जख्मी को पटना एम्स रेफर कर दिया।

वहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार की सुबह मौत की सूचना मिलते ही पंप कर्मी समेत ग्रामीण आक्रोशित हो गए। घटना स्थल पर शव रखकर करपी-इमामगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया। बीडीओ एवम पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया।

पेट्रोल डीजल उधार में भी दे दिया करता था

राजेश इंडियन पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। पेट्रोल पंप के निकट ही गुमटी खोल रखे राजेश के मामा जवाहिर राम ने बताया कि गुमटी बंद कर घर जाने के क्रम में जब भांजा से घर चलने के लिए कहा तो उसने बोला कि अभी तेल गाड़ी आया है। गाड़ी से तेल खाली कराकर घर आता हूं।

तीन घंटे बाद सूचना मिली कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था। वह काफी मिलनसार युवक था। आसपास के लोगों को पेट्रोल डीजल उधार में भी दे दिया करता था। मृतक के परिवार को मुआवजा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र ग्रामीण सड़क पर ही डटे हैं।

सुबह सात बजे से अब तक सड़क जाम है। जाम की वजह से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। पुलिस लोगों को समझने में जुटी है।

यह भी पढ़ें-

सीता सोरेन के इस्‍तीफे की खबर मिलते ही शिबू सोरेन का ऐसा हो गया हाल, बहू को फोन लगाकर कह दी ये बात

Chirag Paswan: चिराग पासवान की सीट फाइनल... अब यहां से लड़ेंगे चुनाव; क्या करेंगे पशुपति पारस?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।