Move to Jagran APP

रैली के साथ प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय जगदेव मेला

अरवल बिहार लेनिन के नाम से मशहूर शहीद जगदेव प्रसाद के 98वीं जयंती पर शोषित समाज दल के तत्वावधान में कुर्था में आयोजित तीन दिवसीय मेले के पहले दिन भीड़ रही।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 03 Feb 2020 06:09 AM (IST)
Hero Image
रैली के साथ प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय जगदेव मेला

अरवल : बिहार लेनिन के नाम से मशहूर शहीद जगदेव प्रसाद के 98वीं जयंती पर शोषित समाज दल के तत्वावधान में कुर्था में आयोजित तीन दिवसीय मेले के पहले दिन भीड़ रही। सर्वप्रथम शहीद स्थल पर शोषित समाज दल के झंडा को दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री ने फहराया एवं झंडा गीत गाया गया। स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे के साथ विशाल जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गाें से होता हुआ मेला परिसर पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों ने सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा, धन धरती और राज पाट में नब्बे भाग हमारा है आदि नारे लगा रहे थे। मेला का मुख्य आकर्षण पाखंड मिटाओ प्रदर्शनी का उद्घाटन शोसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनीराम शास्त्री ने किया। मंच का उद्धाटन दल के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ने की । बतौर मुख्य अतिथि श्रीलंका के बौद्ध भिक्षु डॉ. विमल तथा प्रो. डॉ.धम्मा ज्योति नालंदा महाविहार शामिल हुए । कुर्था प्रखंड कार्यालय परिसर में मेला का मुख्य पंडाल लगाया गया है। झूला, मौत का कुआं, बच्चों के लिए खिलौने चाट पकौड़े, श्रृंगार प्रसाधन के दुकानें सजी है। मेला में बतौर प्रतिनिधि के रूप में विभिन्न प्रांतों से भी लोग आने लगे हैं। उनके रहने खाने के लिए दल की ओर से व्यवस्था की गई है। मेला तीन दिनों तक चलेगा। इस दौरान स्थानीय और विभिन्न स्थान से पहुंचे कलाकारों द्वारा गीत संगीत नाटक आदि का मंचन किया जाएगा। लोक गायिका बबिता कुमारीख् अल्हा गायक धीरज ठाकुर , लोहा सिंह, तथा बेगूसराय से मेला में पधारे केएन भास्कर अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में ब्रजनंदन सिंह , चंदन कपूर, रामप्रवेश सिंह यादव, निरंजन नायक, निर्भय कुमार, कृष्णा प्रसाद दिवाकर, राम नारायण सिंह उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।