Move to Jagran APP

Lalu Yadav का वह उम्मीदवार जिसपर दर्ज है 15 से ज्यादा मुकदमे, पत्नी के नाम कई शहरों में करोड़ों की संपत्ति

बिहार के औरंगाबाद से लालू यादव की पार्टी राजद के कैंडीडेट अभय कुमार सिन्हा पर 16 मुकदमा दर्ज है। राजद प्रत्याशी ने अपने शपथ पत्र में बताया कि 16 मामलों में 15 गया के न्यायालय में चल रहा है। वहीं एक मामला औरंगाबाद न्यायालय में है। अधिकांश मामले आचार संहिता उल्लंघन के हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी ने 12 बार आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

By sanoj pandey Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 28 Mar 2024 09:57 PM (IST)
Hero Image
लालू यादव का वह उम्मीदवार जिसपर दर्ज है 15 से ज्यादा मुकदमे। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। औरंगाबाद से राजद प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा पर विभिन्न थानों में 16 मुकदमा दर्ज है। सबसे अधिक 15 मुकदमा गया जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। राजद प्रत्याशी ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि 16 मामलों में 15 गया के न्यायालय में चल रहा है, जबकि एक मामला औरंगाबाद न्यायालय में है।

अधिकांश मामले आचार संहिता उल्लंघन के हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी ने 12 बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस वर्ष टिकट मिलने के बाद जब औरंगाबाद पहुंचे तो आचार संहिता तोड़ा, जिस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी हुई है। सभी मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।

अभय सिन्हा के पास कितनी संपत्ति?

संपत्ति के मामले में राजद प्रत्याशी के पास कुछ खास नहीं है। नौ लाख 30 हजार रुपये का सोना है। पत्नी कुमारी अंजली भारती के पास 20 लाख 40 हजार रुपये का सोना एवं 45,900 चांदी है।

राजद प्रत्याशी के पास टाटा सफारी वाहन है, जिसकी कीमत 13,30,160 रुपये है। कृषि योग्य भूमि इनके पास नहीं है। पत्नी के पास 43 डिसमिल जमीन उपलब्ध है।

पत्नी के नाम कई शहरों में करोड़ों की संपत्ति

राजद प्रत्याशी ने पत्नी के नाम शहरों में कई तरह के संपत्ति अर्जित किए हैं, जिसकी कीमत सात करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये है। राजद प्रत्याशी के पास शहरों में मकान एवं जमीन उपलब्ध है जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है।

उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 40,39,583 रुपये होमलोन लिया है। पत्नी के नाम भारतीय स्टेट बैंक गया से तीन करोड़ 91 लाख 51 हजार 900 रुपये का कर्ज है।

राजद प्रत्याशी के पास 80,000 एवं पत्नी के पास 75,000 रुपये नगद है। बैंकों में कुछ खास रकम नहीं है। पुत्र आदर्श कुमार के पास 20 हजार एवं पुत्री अंकिता भारती के पास मात्र पांच हजार रुपये नगद है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार की वो हॉट सीटें, जहां किसी के भी पक्ष में पलट सकती है बाजी

Bihar Politics: महागठबंधन में पूर्णिया सीट पर अब भी मची है रार, इधर एनडीए ने नामांकन में कर दिया बड़ा कमाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।