Pawan Singh: पहले पवन सिंह BJP से आउट, अब ऐसे नेताओं को भी मिल गई चेतावनी!
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि प्रखंड स्तर पर भाजपा के कुछ नेता और कार्यकर्ता उनके लिए प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी सांसद ने उनको चेतावनी दे दी है। सांसद सुशील कुमार सिंह ने साफ कहा है कि जो भी कार्यकर्ता-नेता पवन सिंह के लिए प्रचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। Karakat Lok Sabha Seat काराकाट हॉट सीट बन चुका है। लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए पूरा संगठन एक है। ये बात गुरुवार को भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं और दल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को जीत दिलाने में लगे हैं। इसमें किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए कि एनडीए एकजुट नहीं है।
प्रेस को संबोधित करते सांसद सुशील कुमार सिंह।सांसद सुशील कुमार ने भाजपा की विचारधारा की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र अपनाकर चल रही है। पीएम मोदी के कार्यों की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि उनके कार्यकाल में देश का विकास हुआ है। यूपीए ने 65 वर्षों में विकास नहीं किया।
'मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम'
इस बार 400 पार की बात कहते हुए सुशील कुमार बोले- देश की जनता मोदी को तीसरी बार पीएम बनता देखना चाहती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।