Move to Jagran APP

BPSC Teacher Exam: औरंगाबाद के 25 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न, सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा औरंगाबाद के 25 केंद्रों पर प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा गुरुवार को खत्म हो गया। औरंगाबाद के 18 एवं दाउदनगर अनुमंडल के सात केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहा। गुरुवार को पहली पाली में छात्र एवं दूसरी पाली में छात्राओं ने परीक्षा दिया।

By Shubham Kumar SinghEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 24 Aug 2023 01:56 PM (IST)
Hero Image
अंबिका पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र जांच करते पुलिसकर्मी।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा औरंगाबाद के 25 केंद्रों पर अध्यापक नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा गुरुवार को संपन्न हो गया। औरंगाबाद के 18 एवं दाउदनगर अनुमंडल के सात केंद्रों पर परीक्षा आयोजित किया गया था। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहा।

दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे। बता दें कि कतारबद्ध तरीके से परीक्षार्थियों को केंद्र के बाहर खड़ा किया गया। एक-एक परीक्षार्थियों की जांच कर अंदर कक्ष में जाने दिया गया। डीएम सुहर्ष भगत, एसपी स्वपना गौतम मेश्राम के साथ अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू रहा। परीक्षा केंद्रों के आस-पास के साइबर कैफे को बंद कर दिया गया था। गुरुवार को पहली पाली में छात्र एवं दूसरी पाली में छात्राओं ने परीक्षा दिया। इसी तरह दूसरे दिन शुक्रवार को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली जा रही है।

रात भर भटकते रहे परीक्षार्थी

शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बिहार के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के परीक्षार्थी पहुंचे थे। दो दिनों की परीक्षा होने के कारण यहां ठहरना परीक्षार्थियों के लिए जरूरी हो गया।

जिला मुख्यालय के होटलों में कमरा भर गया था। सैकड़ों परीक्षार्थी सड़क पर भटकते रहे। परीक्षार्थी जहां-तहां वे रात बिताए।

कई परीक्षार्थी सड़क किनारे किसी दुकान के बाहर प्लास्टिक बिछाकर रात भर रहे। परीक्षा केंद्र पर पहुंचे राजस्थान के आलोक कुमार एवं प्रभा कुमारी ने बताया कि दो बजे दिन में औरंगाबाद पहुंच गए थे। होटलों में कमरा तलाश किया, परंतु नहीं मिला। मजबूरन रात भर सड़क पर रहना पड़ा।

शहर में पूरे दिन रहा जाम

शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण शहर में जाम की स्थिति रही। करीब 40 हजार की संख्या में परीक्षार्थी समेत उनके अभिभावक पहुंचे हैं। परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के चलते शहर में पूरे दिन जाम का माहौल रहा। जाम से परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक एवं नागरिक परेशान रहे।

मुख्य बाजार में एक घंटे से ज्यादा परीक्षार्थी जाम में फंसे रहे। धर्मशाला चौक से रामलखन सिंह यादव कॉलेज जाने वाला रास्ता में जाम रहा। पुरानी जीटी रोड से सच्चिदानंद सिन्हा कालेज जाने वाली सड़क में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। नगर थाना के पुलिसकर्मी जाम हटाने में लगे रहे।

होटल संचालकों ने की मनमानी

परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी जिस कारण होटल संचालकों ने मनमाने तरीके से किराया की वसूली की। जिस कमरे का किराया आम दिनों में 500 रुपये रहता था उसका दो से तीन हजार रुपये तक लिए। अधिक रुपये देकर भी परीक्षार्थी होटलों में ठहरे।

छात्राओं की संख्या अधिक थी जिस कारण होटल संचालक मनमाना किराया वसूल रहे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।