Move to Jagran APP

Aurangabad News: चुनाव से पहले औरंगाबाद में शराब लदी कार जब्त, चालक भी मौके से गिरफ्तार; अब पुलिस लेगी एक्शन

Aurangabad News Today औरंगाबाद और पलामू पुलिस ने संयुक्त रुप से मंगलवार रात्रि में दंगवार ओपी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के पास शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। दंगवार ओपी प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में की गई छापेमारी में नबीनगर थाना पुलिस शामिल रही। पीएसआइ राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर संयुक्त छापेमारी की गई।

By SATYA PRAKASH Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 10 Apr 2024 04:21 PM (IST)
Hero Image
चुनाव से पहले औरंगाबाद में शराब लदी कार जब्त (जागरण)
संवाद सूत्र, नबीनगर (औरंगाबाद)। Aurangabad News: औरंगाबाद और पलामू पुलिस ने संयुक्त रुप से मंगलवार रात्रि में दंगवार ओपी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के पास शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। दंगवार ओपी प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में की गई छापेमारी में नबीनगर थाना पुलिस शामिल रही।

पीएसआइ राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर संयुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अकौनी गांव के पास से कार को जब्त किया गया। कार से 1900 बोतल देशी शराब जब्त की गई।

चालक पलामू जिले के हैदर नगर थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव निवासी सनी सिंह को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया गिरफ्तार चालक को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Tej Pratap Yadav: 'वह ठीक नहीं हैं...', सुशील मोदी से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप, भगवान कृष्ण से की ये प्रार्थना

KK Pathak: केके पाठक के राज में कर रहे थे चालाकी... अब पूरा धंधा ही हो गया चौपट; जानिए क्या है मामला?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।