Bihar Board: आज से शुरू हो रही है 11वीं और 12वीं की मासिक परीक्षा, एग्जाम में बैठने से पहले जान लें जरूरी बात
बिहार बोर्ड ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं। अब से इंटर के छात्र-छात्राओं को हर महीने मासिक परीक्षा देना अनिवार्य है। यह परीक्षा अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। इस बीच मासिक परीक्षा आज से ही शुरू हो रही है। पहली पाली में साइंस का भौतिकी कॉमर्स का इंटरप्रेनरशिप और आर्ट्स का दर्शन शास्त्र विषय के बच्चे परीक्षा में शामिल होंगें।
By OM PRAKSH SHARMAEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 25 Sep 2023 09:03 AM (IST)
जागरण टीम, औरंगाबाद/अंबा : बिहार बोर्ड ने इंटर कक्षा के नियमित संचालन करने से लेकर नामांकित बच्चों को शिक्षण संस्थान में उपस्थिति बढ़ाने को कृत संकल्पित है। इसके लिए छात्रवृति योजना की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। अब पहले जैसा किसी विद्यार्थी या शिक्षक की बहानेबाजी नहीं चलने वाला है।
बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षा के सारे नियमों में बदलाव किया है। अभी तक बोर्ड 11वीं के बाद 12वीं के उत्प्रेषित परीक्षा आयोजित कराती रही है। अब हर महीने के अंतिम सप्ताह में बोर्ड 11वीं और 12वीं की मासिक परीक्षा आयोजित करेगी।
जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्लस टू हाई स्कूल और कॉलेज में सोमवार 25 सितंबर को अपराह्न डेढ़ बजे से इंटर की मासिक परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आवश्यक निर्देश जारी किया है।
पहली पाली में इस विषय की परीक्षा
सोमवार को पहली पाली में साइंस का भौतिकी, कॉमर्स का इंटरप्रेनरशिप और आर्ट्स का दर्शन शास्त्र विषय के बच्चे परीक्षा में शामिल होंगें। दूसरी पाली में साइंस का रसायन विज्ञान, कामर्स का अकाउंटेसी एवं आर्ट्स का राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
बिहार बोर्ड ने इस वर्ष से पहली बार इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की मासिक परीक्षा सितंबर से आयोजित करा रहा है। इसके पहले कभी इंटर में नामांकित बच्चों की मासिक परीक्षा नहीं ली गई थी।
यह भी पढ़ें- Bihar Inter Exam 2022: बिहार में इंटर की परीक्षा शुरू, जानिए गाइडलाइन व हर जरूरी बात
हालांकि बोर्ड द्वारा परीक्षा प्रोग्राम में बदलाव किए जाने से सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चों को घर लौटने में परेशानी हो सकती है। बोर्ड के ओएफएसएस पोर्टल के तहत एक दूसरे प्रखंड व दूसरे जिले के छात्र-छात्राएं भी विभिन्न स्कूल कालेज में नामांकित है।शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हर माह के मासिक, त्रैमासिक और अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बच्चों को शामिल होना आवश्यक है। परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को उत्प्रेषित होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।