औरंगाबाद जिले में मुखिया प्रतिनिधि द्वारा प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल प्रधानाध्यापक का इलाज रेफरल अस्पताल नबीनगर में किया गया। स्थिति गंभीर है जिस कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। वहीं प्रत्येक माह पांच हजार रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया गया है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
संवाद सूत्र, नबीनगर (औरंगाबाद)। मध्य विद्यालय अंकोरहा के प्रधानाध्यापक सतीश प्रसाद ने मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एनटीपीसी खैरा थाना में आवेदन दिया है। मारपीट में घायल प्रधानाध्यापक का इलाज रेफरल अस्पताल नबीनगर में किया गया।
स्थिति गंभीर है जिस कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। प्रधानाध्यापक की पत्नी लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
घर से स्कूल जा रहे थे प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक ने अपने बयान में कहा कि घर से विद्यालय जा रहा था, इस बीच रास्ते में आनंद पीठ स्कूल के पास पहले से घात लगाकर बैठे राकेश गिरी एवं मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी ने उनके साथ मारपीट की। इसके साथ उन्होंने प्रत्येक माह पांच हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया।
बराबर दी जाती है धमकी
प्रधानाध्यापक ने कहा कि मुखिया प्रतिनिधि मध्याह्न भोजन योजना में रंगदारी की मांग करते हैं। मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी द्वारा बराबर धमकी दी जाती है। उन्होंने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि लगातार कहते हैं कि तुम्हारे ऊपर अनुसूचित जाति की महिला से केस करवा देंगे। तुम्हारी पत्नी और बच्चे का अपहरण करा दूंगा।
थाना के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है। उधर मुखिया प्रतिनिधि संजय गिरी ने बताया कि घटना के समय मैं नहीं था। मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिसिया जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।