Aurangabad News: तीसरी बार धर्मस्थल पर फेंका मांस का टुकड़ा, भड़का आक्रोश; लोगों ने सड़क पर जमकर किया प्रदर्शन
औरंगाबाद जिले में धर्मस्थल पर शनिवार की शाम बदमाशों ने मांस का टुकड़ा फेंक दिया। इससे इलाके में बवाल हो गया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हसपुरा-पचरुखिया मुख्य सड़क को पेट्रोल पंप के पास सायं तीन बजे से रात करीब साढ़े नौ बजे तक जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।
संवाद सूत्र, हसपुरा (औरंगाबाद)। हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ पंचायत के काजी बिगहा गांव स्थित एक धर्मस्थल पर शनिवार की शाम करीब तीन बजे बदमाशों ने मांस का टुकड़ा फेंक दिया। इसकी सूचना पर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया।
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हसपुरा-पचरुखिया मुख्य सड़क को पेट्रोल पंप के पास सायं तीन बजे से रात करीब साढ़े नौ बजे तक जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना पर एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, इंस्पेक्टर पवन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सड़क जाम किए ग्रामीणों से बात की।
बूचड़खाने को बंद कराने की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं की जा रही हैं और इनमें शामिल बदमाशों को पकड़ा नहीं जा रहा है। बदमाश सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने हसुपरा थाना क्षेत्र में चल रहे बूचड़खाने को बंद कराने और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग रखी।
जुलाई में दो बार इस तरह की घटना को दिया गया अंजाम
विदित हो कि हसपुरा थाना क्षेत्र में धर्मस्थल पर मांस का टुकड़ा फेंकने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले जुलाई में दो बार घटना को अंजाम दिया गया था।एक जुलाई की रात अमझरशरीफ में धर्मस्थल व दुकान पर मांस का टुकड़ा फेंका गया था। 20 जुलाई की रात बाला बिगहा स्थित धर्मस्थल पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था।
यह भी पढ़ें-आरा में पुलिस ने छात्रों पर दौड़ा दौड़ाकर भांजीं लाठियां, कइयों को खेत में भी खदेड़ापटना के पॉश इलाके में महिला की हत्या का मामला, सौतेला पोता गिरफ्तार; दो अन्य साथियों की खोज में जुटी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।