Aurangabad News: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने होमगार्ड जवान को कुचला, मौत; एसपी और अन्य पुलिसकर्मियों ने दी सलामी
औरंगाबाद में बालू माफियाओं का मनोबल तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस की तमाम सख्तियों के बावजूद बालू माफिया अवैध खनन को अंजाम देने में कामयाब हैं। औरंगाबाद में सड़क पर मंगलवार की रात को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने एक होमगार्ड जवान को कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 01 Nov 2023 01:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में बड़ेम थाना (ओपी) क्षेत्र के माधे गांव जाने वाली सड़क में मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने होमगार्ड जवान रामराज महतो को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
होमगार्ड जवान मदनपुर थाना क्षेत्र के चिलमी टोले काइरी बिगहा गांव के निवासी थे। एनटीपीसी खैरा थाना में पदस्थापित थे। एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि सोन से अवैध खनन कर बालू लेकर ट्रैक्टर
जा रहा था। इसकी सूचना बड़ेम ओपी पुलिस को मिली। सूचना के बाद पुलिस पीछा करने लगी।
पुलिस ने सूचने के बाद किया पीछा
भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए बड़ेम ओपी पुलिस ने एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ट्रैक्टर को माधे गांव जाने वाली सड़क में आगे से पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान चालक ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया।इस घटना के बाद पुलिसबलों के द्वारा गृहरक्षक को तत्काल एनटीपीसी अस्पताल लाया गया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि ट्रैक्टर भागने में सफल रहा।
ट्रैक्टर को पकड़ने, चालक को गिरफ्तार करने और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है। एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। पुलिस की दो टीमों को इसमें लगाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।